35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ लाख सदस्य बनायेगा जदयू

जिला निर्वाचन पदाधिकारी व जिला पर्यवेक्षक की मौजूदगी में हुई जदयू की बैठक मधेपुरा : ला जनता दल यू की बैठक सोमवार को जदयू जिलाध्यक्ष सियाराम यादव के आवास पर हुई. बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष सियाराम यादव ने की. बैठक में जिले भर में सदस्यता अभियान चलाने के साथ-साथ जदयू के संगाठनिक चुनाव वर्ष […]

जिला निर्वाचन पदाधिकारी व जिला पर्यवेक्षक की मौजूदगी में हुई जदयू की बैठक

मधेपुरा : ला जनता दल यू की बैठक सोमवार को जदयू जिलाध्यक्ष सियाराम यादव के आवास पर हुई. बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष सियाराम यादव ने की. बैठक में जिले भर में सदस्यता अभियान चलाने के साथ-साथ जदयू के संगाठनिक चुनाव वर्ष 2016 पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के बी क्रांति यादव एवं जिला पर्यवेक्षक दिलेश्वर कामत व पूर्व विधायक की उपस्थिति में 43 हजार सक्रिय सदस्य एवं एक लाख नौ हजार चार सौ साधारण सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया. जिसे 15 जुलाई 2016 तक हर हाल में पूरा कर लेने की बात कही गयी.
वहीं कहा गया कि 17 जुलाई तक रसीद संकलन कर राज्य पाटी कार्यालय में जमा कर देना है. बैठक में कहा गया कि सभी सदस्यता रसीद एवं शुल्क की राशि 15 जुलाई तक जिला पाटी कार्यालय में जमा कर दें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 18 अगस्त के बाद पूरी पारदर्शिता के साथ निर्वाचन पद्धति से जदयू में जिला स्तरीय चुनाव संपन्न कराया जायेगा.
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी केबी क्रांति यादव, पर्यवेक्षक दिलेश्वर कामत एवं पूर्व विधायक की सहमति से प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी एवं प्रखंड पर्यवेक्षक के नामों की घोषणा की गयी. बैठक में महेंद्र कुमार पटेल, नरेश पासवान, हरेंद्र मंडल, पप्पू यादव, विरेंद्र आजाद, हरेराम कुमार, रामचंद्र मेहता, प्रो विजेंद्र कुमार, गणेश प्रसाद यादव सहित अन्य मौजूद थे. वहीं बैठक में 19 जुलाई को सहरसा में आयोजित प्रमंडलीय बैठक में शिरकत करने का भी आह्वान किया गया.
प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी एवं प्रखंड पर्यवेक्षक की हुई नियुक्ति
जिला सदस्यता अभियान के लिए प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी व प्रखंड पर्यवेक्धक्षक के नाम की भी घोषणा की गयी. मधेपुरा प्रखंड में हरेराम कुमार एवं योगेश कुमार गोपाल,
घैलाढ़ में राजनन्दन यादव एंव दिनेश ऋषिदेव, गम्हरिया में करमलाल मेहता एवं दिनेश ऋषिदेव, ि¨सहेश्वर में दानी मंडल एवं नरेश पासवान, शंकरपुर में छेदी प्रसाद यादव एवं प्रदीप यादव, कुमारखंड में विनोद मंडल एवं विद्यानंद महतो, मुरलीगंज में दिलीप खां एवं विजय कुमार महतो, ग्वालपाड़ा में लक्ष्मी ना. मिश्रा एवं अभय मेहता, बिहारीगंज में राजनीति चौधरी एवं महेन्द्र पटेल, उदाकिशुनगंज में संजय आजाद एवं अरविन्द कुमार साह, पुरैनी में निर्मल ठाकुर एवं जर्नादन राय, चौसा में मुर्शीद आलम एवं विवेका साह,
आलमनगर में कुंदन किशोर ¨सह एवं ओमप्रकाश यादव, मधेपुरा नगर में प्रो नन्दकिशोर एवं राकेश ¨सह प्रमुख व मुरलीगंज नगर में अरविन्द्र कुमार मेहमान एवं कमल दास को बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें