आरोप . उदाकिशुनगंज डीसीएलआर द्वारा रिश्वत लेने का मामला
Advertisement
रिश्वत लिया, लौटाया, अब धमका रहे
आरोप . उदाकिशुनगंज डीसीएलआर द्वारा रिश्वत लेने का मामला आलमनगर निवासी विष्णुकांत झा ने डीएम के पास आवेदन दे कर डीसीएलआर द्वारा दाखिल खारिज करने के एवज में पचास हजार रुपये रिश्वत लेने की शिकायत की. इसके बाद डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिये. एडीएम की जांच में आरोप सही पाया गया. आरोपी […]
आलमनगर निवासी विष्णुकांत झा ने डीएम के पास आवेदन दे कर डीसीएलआर द्वारा दाखिल खारिज करने के एवज में पचास हजार रुपये रिश्वत लेने की शिकायत की. इसके बाद डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिये. एडीएम की जांच में आरोप सही पाया गया. आरोपी ने रिश्वत के रुपये तो लौटा दिये, लेकिन अब आरोप यह है कि मामले को गलत साबित करने के लिए परिवादी पर दबाव बना रहे हैं.
मधेपुरा : जिले के वरीय पदाधिकारी किस कदर निरंकुश हो गये हैं, इसकी एक बानगी उदाकिशुनगंज के डीसीएलआर विनय कुमार सिंह के कारनामे से पता चलता है. आरोप है कि डीसीएलआर ने आलमनगर के विष्णुकांत झा से दाखिल खारिज कराने के एवज में पचास हजार रुपये रिश्वत के तौर पर लिया. जब इस मामले की शिकायत पर एडीएम ने जांच की तो सीओ आलमनगर, जिला नाजिर राजीव कुमार, राजस्व शाखा के लिपिक बोलबम शंकर झा और परिवादी के गवाह ज्योति मिस्त्री की उपस्थित में डीसीएलआर ने राशि वापस की.
इसके बाद मामले में अपना बयान बदलने के लिए अब परिवादी विष्णुकांत झा पर दबाव बनाया जा रहा है. विष्णुकांत झा ने डीएम के पास डीसीएलआर द्वारा दिये जा रहे दबाव की जानकारी देते हुए कार्रवाई की गुहार लगायी है. सबसे बड़ी बात यह है कि डीएम ने विष्णुकांत झा सहित कई अन्य मामलों में डीसीएलआर से शोकॉज भी किया है, लेकिन अब तक डीसीएलआर ने इन स्पष्टीकरण की मांग को ताक पर ही रखा है.
मामले में आया नया मोड़
इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है. विष्णुकांत झा ने एक बार फिर डीएम के यहां आवेदन दे कर डीसीएलआर विनय कुमार सिंह पर दबाव डालने का आरोप लगाया है. विष्णुकांत झा का कहना है कि डीसीएलआर उन्हें पूर्व के बयान को बदलने तथा पचास हजार रिश्वत के मामले को झूठा बताने के लिए दबाव बना रहे हैं. विष्णुकांत ने कहा है कि वह अपने पूर्व के बयान पर कायम हैं कि उनसे पचास हजार रुपये रिश्वत ली गयी थी, जिसे जांच के क्रम में लौटाया गया और अब इस मामले को गलत साबित करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
एक अन्य मामले में भी डीसीएलआर पाये गये हैं दोषी
एडीएम अबरार अहमद कमर ने डीसीएलआर विनय कुमार सिंह के खिलाफ एक अन्य मामले की जांच के दौरान दोषी पाया था. उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट में डीसीएलआर के खिलाफ एक तारीख को एक ही मामले में दोनों पक्षों के पक्ष में दो आदेश पारित किये जाने संबंधी आरोप को सही पाते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की. इस मामले में भी डीएम ने डीएसएलआर से स्पष्टीकरण मांगा है.
क्या है मामला
आलमनगर निवासी विष्णुकांत झा ने 02 फरवरी को डीएम के पास आवेदन दे कर डीसीएलआर द्वारा दाखिल खारिज करने के एवज में पचास हजार रुपये रिश्वत लेने की शिकायत की. अपने आवेदन में पूर्ण विवरण देते हुए विष्णुकांत झा ने बताया कि डीसीएलआर ने किस तरह से उनके रुपये लिया. दाखिल खारिज नहीं करने पर जब विष्णुकांत झा ने उनसे रुपये वापस मांगा तो डीसीएलआर हीलाहवाला करने लगे. मामले की जांच डीएम ने एडीएम को सौंपी.
एडीएम ने पूरे मामले की विस्तृत जांच कर सबसे अलग-अलग बयान लिया. इसी क्रम में डीसीएलआर ने सीओ आलमनगर जिला नाजिर राजीव कुमार, राजस्व शाखा के लिपिक बोलबम शंकर झा और ज्योति मिस्त्री के समक्ष एडीएम की उपस्थिति में विष्णुकांत झा को पचास हजार रुपये वापस कर दिया और विष्णुकांत झा से हस्तलिखित प्राप्ति रसीद भी ले ली.
डीएम ने किया जवाब तलब
इस मामले में डीएम ने 14 मार्च को एक सप्ताह के भीतर डीसीएलआर से जवाब तलब किया. डीएम द्वारा मांगे गये स्पष्टीकरण में प्रपत्र क गठित करने की भी बात कही गयी है. डीएम ने ज्ञापांक 190-2 दिनांक 14 मार्च 2016 को स्प्ष्टीकरण मांगा था. वहीं एक अन्य मामले में भी डीएम ने डीसीएलआर से ज्ञापांक 397-2 दिनांक 25 अप्रैल 2016 को स्पष्टीकरण मांगा था. जवाब नहीं मिलने पर ज्ञापांक 435-2 दिनांक 20 मई 20016 को पत्र प्राप्ति के सात दिन के भीतर पहले मांगे गये स्पष्टीकरण के प्रसंग में जवाब मांगा गया. इस जवाब पर समीक्षा कर डीसीएलआर के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई किया जाना था.
आलमनगर निवासी विष्णुकांत झा से उदाकिशुनगंज डीसीएलआर ने दाखिल खारिज के नाम पर ली पचास हजार रुपये की रिश्वत
डीएम से हुई शिकायत पर एडीएम ने जांच में मामले को सही पाया और डीसीएलआर ने विष्णुकांत को लौटायी घूस की राशि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement