मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड स्थित श्रीनगर पंचायत की है घटना
Advertisement
पिस्टल लेकर धमकाने आये दो युवक गिरफ्तार
मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड स्थित श्रीनगर पंचायत की है घटना ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, लोडेड थ्रीनट जब्त घैलाढ : बुधवार की रात जिले के घैलाढ़ प्रखंड स्थित श्रीनगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी राजेंद्र यादव को लोडेड देसी पिस्टल ले कर धमकाने आये दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ […]
ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, लोडेड थ्रीनट जब्त
घैलाढ : बुधवार की रात जिले के घैलाढ़ प्रखंड स्थित श्रीनगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी राजेंद्र यादव को लोडेड देसी पिस्टल ले कर धमकाने आये दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. एक युवक से लोड देसी बंदूक बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार रात करीब नौ बजे श्रीनगर वार्ड संख्या आठ निवासी राजेंद्र यादव अपने दरवाजे पर बैठे थे. उसी वक्त अपाचे मोटरसाइकिल (बीआर 11 एक्स 6059) पर सवार दो व्यक्ति वहां पहुंचे और उन्होंने राजेंद्र यादव के बड़े भाई अरविंद यादव का नाम पता पूछा. राजेंद्र यादव ने भी इन युवकों से उनका नाम पता पूछा. युवकों में से एक ने अपना नाम मनेश कुमार पिता नंद किशोर यादव, गांव बरघुरा, थाना बिहरा, जिला सहरसा बताया व दूसरे ने अपना नाम विनोद कुमार पिता रामजी प्रसाद यादव गांव विषनपुर थाना बिहरा, जिला सहरसा बताया. मनेश कुमार नाम के युवक ने राजेंद्र यादव को धमकी देते हुए कहा कि अपने बेटे मोनू कुमार की शादी जहां कर रहे हो, उसे रोक दो.
अन्यथा उसकी जान जा सकती है. मुनेश ने उस लड़की से खुद की शादी की बात कही. इसके बाद हंगामा मच गया. शोर मचने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गये. राजेंद्र यादव ने बताया कि उनसे 50 हजार रुपये की रंगदारी की भी मांग की. नहीं देने पर मनेश कुमार कमर से थ्रीनट निकाला और गोली चलाने का प्रयास किया. लेकिन गोली नहीं चली. शोर की आवाज सुन ग्रामीण एवं पड़ोसी जमा हो गये. ग्रामीण दोनों अपराधी के साथ धक्का मुक्की वमारपीट करने लगे.
इसकी सूचना स्थानीय पुलिस घैलाढ़ को दी गयी. थानाध्यक्ष प्रसूंजय कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर उक्त दोनों अपराधियों को लोडेड थ्रीनट के साथ कब्जे में ले लिया. दोनों को इलाज करवाने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घैलाढ़ भेजा गया. डा अकरम ने बताया कि दोनों खतरे से बाहर हैं. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement