सफलता . गौतम केसरी हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार
Advertisement
मामूली विवाद में कर दी हत्या
सफलता . गौतम केसरी हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार गिरफ्तार अपराधी के साथ एसपी विकास कुमार. शहर के चर्चित गौतम केसरी हत्याकांड का खुलासा हो गया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गौतम की हत्या अपराधियों में मामूली विवाद में कर दी. मधेपुरा : कॉलेज चौक स्थित पान दुकानदार गौतम […]
गिरफ्तार अपराधी के साथ एसपी विकास कुमार.
शहर के चर्चित गौतम केसरी हत्याकांड का खुलासा हो गया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गौतम की हत्या अपराधियों में मामूली विवाद में कर दी.
मधेपुरा : कॉलेज चौक स्थित पान दुकानदार गौतम केशरी के पीट-पीट कर हत्या के मामले में पुलिस द्वारा वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया गया है. इस बाबत एसपी विकास कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि हत्या में शामिल अभियुक्त दीपक कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि घटना में प्रयुक्त इंडिका कार को भी मरंगा थाना के पास के गैरेज से बरामद किया गया है.
एसपी ने बताया कि कांड के उद्भेदन हेतु एएसपी राजेश कुमार नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनीष कुमार, एसआई सुरेश राम, सिपाही अमर कुमार, अभिषेक कुमार सिंह एवं कमांडो विपीन कुमार को शामिल किया गया. पूरे मामले की गहन अनुसंधान की गयी.
इस दौरान मधेपुरा के दीपक यादव को गिरफ्तार किया गया. दीपक ने अपना दोष स्वीकार करते हुए बताया कि अमित कुमार उर्फ छोटू भगत के ट्रक का ड्राइवर मंतोष यादव पहले उसी के ट्रक का चालक था. घटना की रात मंतोष का ट्रक गौतम के दुकान की टीन से रगड़ा गया. इसके बाद गौतम ने मंतोष को भला बुरा कहते हुए पीट दिया था. इसी पिटाई का बदला लेने के लिए वह प्रदुमन यादव, राज कुमार यादव, मौनू कुमार के साथ गौतम की दुकान पर इंडिका कार बीआर 11 वी 7935 से पहुंचा. वहां गौतम कुदाल से अपने दुकान के आगे की धंसी हुई मिट्टी ठीक कर रहा था.
तभी उसे पकड़ कर उसी कुदाल के बट तथा लाठी डंडे से उसकी बुरी तरह पिटाई की. इस दौरान जब अंदर से गौतम के पिता चिल्लाने लगे तो वे लोग उसे बेहोशी की हालत में छोड़ कर अपने गांव पथराहा चले गये और सो गये. सुबह जब पता चला कि गौतम की मौत हो गयी है तो दीपक अपने तीनों साथियों के साथ इंडिका से भाग कर पूर्णिया चला गया. पूर्णिया में मरंगा थाना के पास इनलोगों की गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गयी तो ये लोग वहीं एक गैरेज में गाड़ी लगा कर पूर्णिया में ही तीन चार दिन रहे.
पीट-पीट कर अपराधियों ने की थी गौतम की हत्या
ट्रक चालक से कहासुनी के बाद बढ़ा था विवाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement