सिंहेश्वर : जिले के सिंहेश्वर एवं शंकरपुर प्रखंड में बढते विभागीय दबिश के बाद करीब करीब सभी पंचायत नियोजन इकाइयों ने फोल्डर जमा कर दिया है. समाचार प्रेषण तक सिंहेश्वर प्रखंड के गहुमनी इटहरी, सुखासन, दुलार पीपराही एवं शंकरपुर प्रखंड के रायभीड़ एवं रामपुर लाही पंचायत के नियोजन इकाई ने शिक्षकों का फोल्डर जमा नहीं किया था.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा यदुवंश यादव ने कहा कि अगर बुधवार देर शाम तक इन नियोजन इकाइयों ने शिक्षकों का फोल्डर जमा नहीं किया तो विभागीय कार्रवाई होगी. हालांकि सिंहेश्वर व शंकरपुर प्रखंड में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के लगातार दबाब के बाद करीब करीब 98 प्रतिशत नियोजन इकाइयों ने निर्धारित तिथि 15 जून तक फोल्डर जमा करा दिया था.