21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवस्थित विकास का इंतजार

अफसोस . अब भी शहरवासियों को नहीं मिल पा रही हैं नगरीय सुविधाए मधेपुरा का उत्तरोत्तर विकास होता जा रहा है, लेकिन नगर में व्यवस्थित विकास का अभाव साफ दिखायी देता है. व्यवस्थित विकास से अभिप्राय है मधेपुरा शहर के लोगों को नगरीय सुविधाएं समय पर और पर्याप्त मिलना. मधेपुरा: शहर के बाजार में यातायात […]

अफसोस . अब भी शहरवासियों को नहीं मिल पा रही हैं नगरीय सुविधाए

मधेपुरा का उत्तरोत्तर विकास होता जा रहा है, लेकिन नगर में व्यवस्थित विकास का अभाव साफ दिखायी देता है. व्यवस्थित विकास से अभिप्राय है मधेपुरा शहर के लोगों को नगरीय सुविधाएं समय पर और पर्याप्त मिलना.
मधेपुरा: शहर के बाजार में यातायात सुचारु हो. पार्किंग की व्यवस्था हो ताकि सड़क पर बेतरतीबी से वाहन नहीं लगाना पड़े. सड़क साफ और चौड़ी हो. अतिक्रमण नहीं हो. फुटकर बाजार के लिए स्थान निर्धारित हो. रोशनी हो और पेय जल भी हो. लेकिन यहां व्यवस्था का अभाव साफ दिखता है. हालांकि, विगत दिनों सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगायी जाने से रातें रौशन तो हो गयी हैं, लेकिन पार्किंग का अभाव तनाव देता है.
इस दिशा में न नगर परिषद और न प्रशासन गंभीर दिखता है. नगर परिषद क्षेत्र की चौड़ी सड़कें अब संकरी होने लगी है. एक तो स्थायी दुकानों का अतिक्रमण, दूसरा फुटकर दुकानें और तीसरा खरीदारी करने आये लोगों की गाड़ियां. अब इतने अतिक्रमण के बाद सड़क की चौड़ाई महज कुछ फीट में सिमट कर रह जाती है. लोगों की परेशानियों की इंतहा शहर के मुख्य सड़क पर बीच बाजार में गुजरने के दौरान हो जाती है. हॉर्न बजा कर और सरकती हुई ट्रैफिक व्यवस्था शहर की अस्तव्यस्तता का गवाह बन जाती है. सही तरीके से पार्किंग की व्यवस्था की जाये तो ही इन स्थितियों के सुधरने की गुंजाइश है.
आखिर कौन उठायेगा जिम्मेदारी
शहर हम सबका है लेकिन संसाधन नगर निकाय और प्रशासन के पास हैं. नगर परिषद कर की वसूली करता है. उस पर अपने नागरिकों को स्वस्थ एवं व्यवस्थित विकास देने की जिम्मेदारी है. योजनाएं बन रही है, काम हो रहा है, लोग वर्षो से प्रतीक्षा कर रहे हैं. धीमे विकास को गति देने और नियंत्रित करने के लिए जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी हैं.
अतिक्रमण मुक्त होगा शहर
सभी बड़े दुकानदारों को इस बात का खयाल रखना चाहिए कि उनके आगे वाहन खड़े करने के लिए पर्याप्त जगह हो. लेकिन इसके विपरीत नगर परिषद क्षेत्र में कई जगह दुकानदारों ने ही अतिक्रमण कर रखा है. मतगणना कार्य समाप्त होने के बाद अभियान चला कर शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा.
– मनोज कुमार पवन, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधेपुरा
पार्किंग की होगी व्यवस्था
नगर परिषद को शीघ्र ही विशेष पुलिस बल मुहैया कराने के लिए नगर विकास विभाग ने कहा है. अतिक्रमण मुक्ति के बाद शहर की चौड़ी सड़कों के किनारे पार्किंग की समस्या कम हो जायेगी. जल्द ही शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पार्किंग ठेकेदार बना कर पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद की जायेगी.
– डाॅ विशाल कुमार बबलू, मुख्य पार्षद, नगर परिषद,
मधेपुरा
यहां-वहां लगता है जाम
सुभाष चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया एवं ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा और एडीबी, मेन रोड स्थित सेन्ट्रल बैंक आदि के सामने तो सुबह से लेकर देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है. मेन रोड पर ही कई ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम और डिपार्टमेंटल स्टोर हैं. जाम के कारण जयपालपट्टी चौक स्थित नर्सिंग होम एवं एलआईसी कार्यालय एवं भारतीय स्टैट बैंक के कृषि शाखा के सामने तो चलने की स्थिति नहीं रहती हैं.
पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने से मंगलवार को मुख्यालय स्थित भारतीय स्टैट बैंक के मुख्य शाखा के सामने घंटों जाम लगा रहता है. सड़क जाम की स्थिति अमूमन सभी बैंकों की सामने दिन भर रहती है.
कार्यालय और प्रतिष्ठान भी हैं लापरवाह
पार्किंग की व्यवस्था न तो किसी बैंक में और न बाजार में है. हाल यह है कि शहर में शॉपिंग सेंटर का निर्माण तो हो रहा है लेकिन निर्माण के दौरान पार्किंग को पूरी तरह नजरअंदाज किया जाता है. नतीजतन लोग अपनी गाड़ियां सड़क पर पार्क कर खरीदारी करते हैं. प्राइवेट नर्सिंग होम एवं शहर के बड़े- बड़े प्रतिष्ठानों के सामने जाम लगी रहती है. इस तरह घंटों जाम में रहने के कारण लोग जिले के आलाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को कोसते रहते हैं.
पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण समाहरणालय परिसर में भी लोग यत्र तत्र गाडि़यों को खड़ी कर देते हैं. जिससे समाहरणालय परिसर में आने जाने वाले अधिकारी कर्मी व आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं. लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें