23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रसूता की मौत पर हंगामा

आक्रोश. डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप बच्चे को जन्म देने के करीब एक घंटे बाद हुई प्रसूता की मौत के कारण बच्चे की स्थिति भी नाजुक बतायी जा रही है. नवजात को सहरसा के एक निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया है. मधेपुरा : शहर के पश्चिमी बाइपास स्थित एक नर्सिंग होम में […]

आक्रोश. डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

बच्चे को जन्म देने के करीब एक घंटे बाद हुई प्रसूता की मौत के कारण बच्चे की स्थिति भी नाजुक बतायी जा रही है. नवजात को सहरसा के एक निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया है.
मधेपुरा : शहर के पश्चिमी बाइपास स्थित एक नर्सिंग होम में शनिवार को प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा मचाया. परिजनों ने डाॅक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सदर थाना में आवेदन देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं बच्चे को जन्म देने के करीब एक घंटे बाद हुई प्रसूता की मौत के कारण बच्चे की स्थिति भी नाजुक बतायी जा रही है. नवजात को सहरसा के एक निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया है.
ग्वालपाड़ा प्रखंड के बभनगामा महेश गांव के विकास कुमार ने अपनी पत्नी शिखा कुमारी को प्रसव के लिए शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित पश्चिमी बाइपास स्थित डा पी टूटी के नर्सिंग होम में भरती कराया. डाॅक्टर ने उन्हें बताया कि शनिवार की सुबह तक प्रसव हो जायेगा. उन्होंने अपनी पत्नी को को नर्सिंग होम में भरती करा दिया. शनिवार को सुबह करीब आठ बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई. करीब दस बजे प्रसव हुआ और नवजात लड़के शिशु ने जन्म लिया. डाॅक्टर की सलाह पर नवजात को टीका लगवाने सदर अस्पताल लेकर आये.
यहां से लौटने पर अपनी पत्नी को मृत पाया. परिजनों ने बताया कि प्रसव के बाद शिखा को अत्यधिक रक्त स्राव हो रहा था. परिजनों ने इसकी सूचना बार-बार डाॅक्टर को दी लेकिन डाॅक्टर ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. वह नर्सिंग होम की ऊपरी मंजिल पर बने अपने आवास में आराम कर रही थी. प्रसव के करीब दो घंटे बाद करीब 12 बजे शिखा की मौत हो गयी.
सामान फेंक कर जताया आक्रोश
शिखा की मौत के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में सामान उलटपुलट कर अपना गुस्सा जाहिर किया. नर्सिंग होम में रखे टेबुल, कुरसियां पलट दी, दवाइयां भी फेंक दी. डाॅक्टर के कक्ष में लगे टेबुल, बेंच और रखी दवाइयां भी उलट दी. कुछ देर तक नर्सिंग होम में काफी हंगामा मचाया लेकिन थोड़ी देर बार थक कर बैठ कर बस रोते रहे.
पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन : एएसआइ हृदय लाल, कमांडो विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने नर्सिंग होम में हो रहे हंगामे को शांत कराया. वहीं विकास की ओर से दिये गये आवेदन पर जांच कर कार्रवाई की बात कही. इस दौरान स्थानीय लोगों के अलावा नर्सिंग होम में भरती अन्य मरीज भी परेशान दिखे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel