सिंडिकेट की बैठक आज . विवि प्रशासन को घेरने की तैयारी
Advertisement
जोरदार हंगामे के आसार
सिंडिकेट की बैठक आज . विवि प्रशासन को घेरने की तैयारी भूपेंद्र नारायण मंडल विवि की आगामी 11 जून को आहूत सीनेट की बैठक के निमित आज होने वाली सिंडिकेट की प्रथम बैठक को लेकर विवि स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. दिन के दो बजे से विवि परिसर स्थित केंद्रीय पुस्तकालय […]
भूपेंद्र नारायण मंडल विवि की आगामी 11 जून को आहूत सीनेट की बैठक के निमित आज होने वाली सिंडिकेट की प्रथम बैठक को लेकर विवि स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. दिन के दो बजे से विवि परिसर स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में कुलपति डाॅ विनोद कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक की जायेगी. बैठक में सिंडिकेट के अन्य सभी सदस्य भी शिरकत करेंगे. सिंडिकेट की बैठक हंगामेदार रहने के आसार हैं.
मधेपुरा : विवि की कार्यशैली से नाराज चल रहे सिंडिकेट सदस्यों ने बैठक में विवि प्रशासन को घेरने की पूरी तैयारी की है. उधर, बैठक में व्यवधान उत्पन्न होने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन भी सजग दिख रही है. प्रशासन ने सोमवार को विवि परिसर में धारा 144 लागू कर दिया है. बैठक के दौरान एक दंडाधिकारी व वरीय दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को प्रशासन ने विवि में प्रतिनियुक्त किया है. वहीं सदर एसडीएम, सदर थानाध्यक्ष, बीडीओ व सीओ के अलावे अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की नजर सुरक्षा व्यवस्था पर बनी रहेगी.
बैठक से पूर्व हंगामे की बन रही है संभावना
सोमवार को विवि परिसर में आहूत सिंडिकेट की बैठक हंगामेदार रहने की पूरी संभावना है. हालांकि विवि प्रशासन ने भी इस बात की आशंका जतायी है. बैठक में कुछ लोगों द्वारा खलल डालने की संभावना को देखते हुए विवि प्रशासन ने जिले के वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखा था. विवि ने जिला पदाधिकारी मधेपुरा, पुलिस अधीक्षक मधेपुरा, सदर एसडीएम मधेपुरा, सदर थानाध्यक्ष के अलावे अन्य पदाधिकारियों को पत्र लिख कर बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कायम करने की मांग की थी. खासकर महिला पुलिस पदाधिकार व पुलिस कर्मी को प्रतिनियुक्त करने की बात विवि प्रशासन ने जिला प्रशासन से कही. मालूम हो कि एमआईटी कॉलेज पूर्णिया में आहूत सिंडिकेट की बैठक हंगामे के कारण स्थगित कर दी गयी थी.
चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, धारा 144 लागू
बैठक के दिन प्रशासनिक व्यवस्था रहेगी चुस्त-दुरुस्त
छह मई को एमआईटी कॉलेज पूर्णिया में सिंडिकेट की बैठक स्थगित होते ही विवि प्रशासन ने सिंडिकेट की बैठक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर मुख्यालय में आहूत करने का निर्णय लिया. आज बैठक होनी है लेकिन इधर आंदोलन की सुगबुगाहट भी तेज हो गयी है. साथ ही आंदोलन की पूरी तैयारी कर ली गयी है. विभिन्न छात्र संगठनों के अलावे एक शोघार्थी ने विवि प्रशासन को बैठक के दिन आंदोलन की चेतावनी दे दी है.
चेतावनी के बीच शांतिपूर्ण बैठक संपन्न कराना विवि प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा. हालांकि बैठक के दिन विवि परिसर में प्रशासनिक व्यवस्था पर सबकी नजर रहेगी. वहीं शिक्षाविदो का मानना है कि अगर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रही तो बैठक शांतिपूर्ण संपन्न हो सकता है. हालांकि लोगों का यह भी कहना है कि पूर्णिया की तरह ही प्रशासन ने उदासीन रवैया अपनाया तो कुछ भी कहना मुश्किल होगा . ज्ञात हो कि पूर्णिया में प्रशासन को बैठक की पूर्व सूचना होने के बावजूद बैठक स्थल के समीप महिला पुलिस कर्मी को तैनात नहीं किया गया था.
सात महीनों से नहीं हुई है सिंडिकेट की बैठक
भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में विगत सात महीनों में विभिन्न कारणों से सिंडिकेट की एक भी बैठक नहीं हो पायी है. वहीं सीनेट की वार्षिक बैठक की तिथि भी सिंडिकेट की बैठक नहीं होने के कारण लगातार तीन बार बढायी जा चुकी है. जबकि सीनेट की बैठक में बजट सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव को अनुमोदित कर सरकार को भेजी जानी है. लेकिन इन सबके बाजवूद विगत चार महीने में सीनेट व सिंडिकेट की बैठक की करीब एक दर्जन तिथि बदली जा चूकी है. वहीं पूर्णिया में हंगामे के बाद विवि प्रशासन ने सीनेट व सिंडकेट की बैठक विवि मुख्यालय में कराने का निर्णय लिया.
वहीं शिक्षाविदों का कहना है कि सीनेट व सिंडिकेट की बैठक नहीं होने से विवि के शैक्षणिक विकास की गाड़ी रूक जायेगी. चूंकी जब तक बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्तावों को अनुमोदित कर सरकार के पास नहीं भेजा जाता है, तब तक उन निर्णयों को अमलीजामा पहनाना मुश्किल होगा.
बैठक के दिन धरना पर बैठेंगे शोधार्थी
विवि की शोधार्थी रिंकी यदुवंशी ने कुलाधिपति को पत्र लिख कर इंसाफ की गुहार लगायी है. वहीं कुलपति को पत्र लिख कर रिंकी यदुवंशी ने विवि प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि एमआईटी कॉलेज पूर्णिया में आहूत सिंडिकेट की बैठक में अपनी शिकायत व मांगों को रखनी गयी थी.लेकिन पूर्णिया सदर थाना में मेरे साथ मेरी 16 वर्षीय बेटी एवं सात वर्षीय पुत्र के विरूद्ध झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है.
इसके खिलाफ 16 मई को प्रस्तावित सिंडिकेट की बैठक के दिन धरना पर बैठने के लिए कटिबद्ध हूं और धरना पर बैठेगी. उन्होंने कहा कि न्याय नहीं मिलने तक वह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा.
बैठक को लेकर एक दंडाधिकारी व वरीय दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल रहेंगे तैनात
बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कायम करने के लिए विवि प्रशासन ने डीएम, एसपी, एसडीएम व सदर थानाध्यक्ष
को लिखा था पत्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement