29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत में बिचौलय प्रथा नहीं चलेगी

शंकरपुर : ग्राम पंचायत बेहरारी की चहुंमुखी विकास के साथ सेवा भावना से आप लोगों के बीच बहु -बेटी के रूप में आई हुं उक्त बातें प्रा. नि. क्षेत्र संख्या छह ग्राम पंचायत बेहरारी के मुखिया पद के प्रत्याशी मुन्नी कुमारी ने कही. उन्होंने कहा कि आप हमें वोट देकर सम्मानित करें हम आपकों सम्मान […]

शंकरपुर : ग्राम पंचायत बेहरारी की चहुंमुखी विकास के साथ सेवा भावना से आप लोगों के बीच बहु -बेटी के रूप में आई हुं उक्त बातें प्रा. नि. क्षेत्र संख्या छह ग्राम पंचायत बेहरारी के मुखिया पद के प्रत्याशी मुन्नी कुमारी ने कही. उन्होंने कहा कि आप हमें वोट देकर सम्मानित करें हम आपकों सम्मान देने में कभी पीछे नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे जितने के साथ ही बिचौलिए दुम दबाकर ना भागे तो फिर कहना.

उन्होंने कहा कि पंचायत में दमनकारियों का बोलबाला समाप्त हो जाएगा. मुझे एक बार मौका देकर देखे शिक्षा,स्वास्थ्य को बेहतर बना दुंगी. सभी गरीब परिवारो को बीपीएल का लाभ दिलवाकर उसे इंदिरा आवास दिलावने का काम करूंगी. मुन्नी कुमारी ने कहा की इस बार इस क्षेत्र के लोग परिवर्तन चाहते हैं जिसका मुझे सभी वर्गों से भरी समर्थन मिल रहा है.

इसलिए आप 14 मई को छठे चरण में होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक की संख्यां में बूथों पर पहुंचकर बैगन छाप पर मुहर लगा कर मुझे भारी मतों से विजय बनावें. मौके पर सुनील सरदार, सुरेन्द्र सरदार, उपेन्द्र यादव, जगदीश यादव, कमली यादव, मो जमालुद्दीन, सियाराम सरदार, श्याम किशोर यादव, रमेश साह, प्रेमीश्री ठाकुर, लक्ष्मी यादव, दीपनारायण साह, पप्पू रजक, नागो यादव सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें