मधेपुरा : जिले में बुधवार की अहले सुबह आयी तेज आंधी-बारिश ने भारी तबाही मचायी. आंधी बारिश से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बरबाद हो गयी. खासकर इसका असर आम व लीची पर देखा गया. वहीं आंधी के कारण विद्युत प्रभावति तार गिरने से मुख्यालय स्थित पूर्वी बायपास के नवटोलिया में एक भैंस की मौत हो गयी. भैंस की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सहरसा मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएच 106 को घंटों जाम कर विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे थे. बताया जाता है कि तेज आंधी के साथ बारिश होने से विद्युत विभाग ने एहितायत बरतते हुए बिजली काट दी थी. लेकिन अचानक कुछ देर बाद बिजली चालू करने से नवटोलिया स्थित बिजली के पोल पर शॉट सर्किट हो गया. शॉट सर्किट होने से 11 हजार केवी का ताड़ टूट कर गिर गया जो सीधे भैंस की उपर जा गिरा. जिससे घटना स्थल पर ही करंट लगने से भैंस की मौत हो गयी.
भैंस नवटोलिया निवासी शंभू यादव का बताया गया है. देखते ही देखते घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. इस दौरान विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आने से ग्रामीणों का आक्रोश सांतवे आसमान पर पहुंच गया. मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे सहरसा मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएच 106 को जाम कर दिया.