12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नववर्ष के अवसर पर प्रभात फेरी

नववर्ष के अवसर पर प्रभात फेरी फोटो – मधेपुरा 13 कैप्शन – प्रभात फेरी में शामिल कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मुरलीगंज/फुलौतमुरलीगंज में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को हिंदू नववर्ष चैत सूदी एक विक्रम संवत 2073 के अवसर पर प्रभात फैरी निकाल कर शहर का भ्रमण किया. साथ ही आरएसएस के राष्ट्रीय संस्थापक डा केशव बलिराम हेडगेवार के […]

नववर्ष के अवसर पर प्रभात फेरी फोटो – मधेपुरा 13 कैप्शन – प्रभात फेरी में शामिल कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मुरलीगंज/फुलौतमुरलीगंज में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को हिंदू नववर्ष चैत सूदी एक विक्रम संवत 2073 के अवसर पर प्रभात फैरी निकाल कर शहर का भ्रमण किया. साथ ही आरएसएस के राष्ट्रीय संस्थापक डा केशव बलिराम हेडगेवार के जन्म दिवस पर गोलबाजार के भगत धर्मशाला में भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर आरएसएस के लगभग ढ़ाई सौ से अधिक कार्यकार्ताओं ने वैनर लिए भारत माता की जयघौष करते हुए नजर आये. प्रभातफैरी के दौरान कार्यकर्ताओं ने हिंदुत्व एकता के संदर्भ में कई नारे लगाये. खंड कार्यवाह नवीन भगत के द्वारा संचलन गीत गाया गया. मौके पर सेवा प्रमुख डा शिवावतार भगत, प्रो़ डीएन राम, जिला सह संचालक ब्रह्मानंद जयसवाल, प्रवीन कुमार, कैलास अग्रवाल, चक्रधर सिंह, मुकेश कुमार सिंह, विनोद बाफना, प्रकाश भगत, रवि भगत, इंद्रभूषण भगत, अमित कुमार, राजू कुमार भी मौजूद थे. फुलौत प्रतिनिधि अनुसार -चौसा परखंड के फुलौत ग्राम के राष्ट संग समुह के द्वारा हिंदू नव वर्ष को ले कर. शुक्रवार दिनांक 08/04/2016/को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत वर्ष 2073 के सुभअबसर पर एक प्रभात फेरी निकाली गई. जोकी. फुलोत दोनो पंचायत के गली एवं महल्ले मे जाकर गरामिणो को जागरूक किया हिंदू नव वर्ष. के प्रभात फेरी को सफल बनाने के लिए फुलौत ग्राम के विरो महंथ गोपाल महंथ रामचंदर महंथ पिंटु राय एवं गणेश जी घरबेंदर रजक आदि गरामिण मोजूद थे

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel