मधेपुर : मधेपुर प्रखंड में नौवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 5 अप्रैल मंगलवार आज से शुरू होगी. इस नामांकन के लिए प्रखंड प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रत्याशियों को नामांकन में सुविधा के लिए पुरुष एवं महिला प्रत्याशियों के लिए बैंरिकेंडिंग की गयी है.रविवार को छोड़कर प्रत्याशी 11 बजे पूर्वाहन से अपराहन 4 बजे तक अपना नामांकन का परचा 11 अप्रैल तक दाखिल कर सकेंगे.
26 पंचायत वाले इस प्रखंड में कुल 724 पदों के लिये प्रत्याशी अपना नाम निर्देशन पत्र जमा करेगें. जिसमें जिला परिषद के तीन पद है. इस पद के अभ्यर्थी अपना नामांकन का पर्चा अनुमंडल कार्यालय झंझारपुर में करेगें. जबकि मुखिया पद के 26,पंचायत समिति पद के 31,सरपंच पद के 26,वार्ड सदस्य पद के 319 एवं ग्राम कचहरी पंच के 319 पदों के प्रत्याशी अपना नामांकन पर्चा प्रखंड कार्यालय परिसर में दाखिल करेगे. निर्वाची पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि सभी पदों के लिए अलग -अलग 5 काउंटर बनाये गये हैं.