12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुखद . मुरलीगंज प्रखंड के भतखोरा पंचायत की घटना चेचक से दर्जनों लोग आक्रांत

मुरलीगंज प्रखंड के भतखोरा पंचायत अंतर्गत मुसहरिया रही के वार्ड नंबर पांच छह व भैरवपटटी के वार्ड नंबर 12 व 13 में चेचक के प्रकोप से लोग परेशान हैं. इससे यहां के लोग काफी खौफ है. वहीं स्वास्थ्य विभाग बीमारी को लेकर मूक दर्शक बनी हुई है. जीतापुर : प्रखंड के मुसहरनिया रही एवं भैरव […]

मुरलीगंज प्रखंड के भतखोरा पंचायत अंतर्गत मुसहरिया रही के वार्ड नंबर पांच छह व भैरवपटटी के वार्ड नंबर 12 व 13 में चेचक के प्रकोप से लोग परेशान हैं. इससे यहां के लोग काफी खौफ है. वहीं स्वास्थ्य विभाग बीमारी को लेकर मूक दर्शक बनी हुई है.

जीतापुर : प्रखंड के मुसहरनिया रही एवं भैरव पटटी गांव में चेचक ने पांव पसार रखा है.
चेचक के कारण लोगों में डर बना हुआ है. कहीं यह पूरे गांव में न फैल जाय. जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. भैरव पटटी गांव के वार्ड नंबर 13 के पीड़ित आशियाना खातून, अफसाना खातून, चांद गुफराम, बोकिया, साहिद, नेहा, सिटटू, सहित दर्जन लोग चेचक से प्रभावित है. वहीं मुसहरिणिया रही वार्ड नंबर 05 और छह में चेचक ने भयंकर रूप ले रखा है.
महादिलत बस्ती होने के कारण लोगों में अंध विश्वास की धारना ज्यादे है. लोग पुराने विचारों में पर कर धार्मिंक रीती रिवाज से इसका इलाज कर रहे है. लेकिन यह धीरे – धीरे फैल रहा है. पुराने विचार धारा के लोगों का कहना है कि इसका इलाज ग्रामीण स्तर पर देवी देवता की पूजा अर्चना की जा रही है. ग्रामीण रवेन ऋषिदेव, गिरीश ऋषिदेव, अजय ऋषिदेव, विकास ऋषिदेव, मोनकी देवी, मीना देवी, पुनिया देवी, सोनू ऋषिदेव, दीवन ऋषिदेव, अनिता देवी, विवेक ऋषिदेव ने बताया कि महीनों से लोग चेचक से आक्रांत है. ग्रामीण स्तर पर लोगों का इलाज किया जा रहा है. इस संबंध में मुरलीगंज पीएचसी को सूचना भी दी गयी है. लेकिन अभी तक कोई डॉक्टर की टीम नहीं पहुंची. जिससे लोगों का सही उपचार किया जा सकें और इसे फैलने से रोका जा सकें. इस बाबत मुरलीगंज पीएचसी प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि टीम का गठन किया गया है. जल्द गांव में टीम भेंज कर सभी पीड़ित का उपचार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें