मधेपुरा : जिले के मुरलीगंज स्थित श्री गौतम शारदा पुस्तकालय परिसर में 20 मार्च को बसंत साहित्य कला मंच मुरलीगंज के सौजन्य से होली मिलन सह विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम का उदघाटन पुलिस उपमहानिरीक्षक चंद्रिका प्रसाद करेंगे.
वहीं इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी मो सोहेल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार मौजूद रहेंगे. इस आश्य की जानकारी संयोजक विकास आनंद, सुरज जयसवाल, सुरज पंसारी एवं विनय चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि सम्मेलन में आमंत्रित कवि दिल्ली से सुरेंद्र शर्मा, डा रसिक गुप्ता, डा विनीत पांडेय,एवं बनारस से पूनम श्रीवास्तव, बोकारो से सुशील साहिल, खगड़िया से कैलाश झा किंकर एवं धीर प्रशांत सहित अन्य मौजूद रहेंगे.