मुरलीगंज : नगर पंचायत स्थित बबलू मार्केट के जूही श्रृंगार एवं जनरल स्टोर में मंगलवार की रात करीब साढे सात बजे सॉट शर्किट होने के कारण आग लग गई. पीड़ित दुकानदार संजीव कुमार ने बताया कि दुकान में बैट्री के सॉर्ट सर्किट लगने से आग लगी हैं. उन्होंने बताया कि शाम में दुकान बंद कर घर चले गये थे.
आस -पास के लोगों ने दुकान में शटर के उपर से धुआं निकलते देख फोन पर सूचना दी. सूचना मिलते ही जब तक दुकान मालिक आते तब तक आग काफी फैल चुका था. आग इतना तेजी से फैला कि दुकान में रखा सारा सामान जल का बर्बाद हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने में काफी मस्सकत के बाद आग पर काबू पाया गया.