उदाकिशुनगंज, मधेपुरा : उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के बतौना गांव के एक युवक को पत्नी ने खाना में जहर देकर जान मारने का प्रयास किया. युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. युवक का नाम घनश्याम पंडित है. घटना को लेकर युवक के पिता बिंदेश्वरी पंडित ने बहू और उसकी मां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
पत्नी ने पति को खाना में दिया जहर, अस्पताल में भरती
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा : उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के बतौना गांव के एक युवक को पत्नी ने खाना में जहर देकर जान मारने का प्रयास किया. युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. युवक का नाम घनश्याम पंडित है. घटना को लेकर युवक के पिता बिंदेश्वरी पंडित ने बहू और उसकी मां के खिलाफ प्राथमिकी […]
थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बिंदेश्वरी पंडित ने बताया है कि उसके पुत्र घनश्याम का विवाह वर्ष 2012 में उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रहटा गांव के स्व़ कपिलदेव पंडित के पुत्री बबिता देवी के साथ संपन्न हुआ था. शादी के कुछ दिनों बाद से उसके पुत्र का पत्नी के साथ रिश्ते सामान्य नहीं थे. जिस कारण पति- पत्नी अलग अलग रह रहे थे. इस बात को लेकर बहू बबिता ने अपने पति घनश्याम सहित परिवार के अन्य सदस्यों पर दहेज उत्पीड़न और भरण-पोषण को लेकर मधेपुरा परिवार न्यायलय में मामला दर्ज कराया था. मामला लंबित था. परिवार न्यायलय में 11 फरवरी को तारीख थी.
उक्त तिथि को तारीख करने उसका पुत्र घनश्याम मधेपुरा परिवार न्यायालय गए हुए थे. जहां तारीख पर उसकी बहू भी पहुंची थी. तारीख करने के बाद उसका पुत्र अपने पत्नी बबीता के आग्रह पर अपने सुसराल रहटा चले गये. उस दिन से वह अपने सुसराल में ही रहने लगा. इस बीच एक दिन के लिए उसका पुत्र घर आया और पत्नी का सभी सामान लेकर पुन: सुसराल चला गया. बताया गया कि 22 फरवरी को परिवार न्यायलय में पुन: तारीख निर्धारित था. उक्त तिथि को दोनों के बीच समझौता पत्र दायर होना था. तारीख के लिए मैं पहले से परिवार न्यायालय में उपस्थित था. जहां बहूं बविता को अपनी मां के साथ देखा.
वहां बहू से अपने बेटा के बारे में पूछा तो संतोषप्रद जबाव नहीं मिला. कुछ देर के बाद उसके मोबाइल पर बेटे के सुसराल गांव के एक सामाजिक कार्यकर्ता मीना देवी का फोन आया. फोन पर मीना ने बताया की उसका बेटा बीमार हालात में उदाकिशुनगंज अस्पताल में भर्ती है. फिर फोन आया कि उसके बेटे को मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद होश आने पर उसके पुत्र ने बताया कि सुसराल में उसकी पत्नी ने खाना में कुछ मिलाकर खिला दिया.
मधेपुरा जाने के क्रम में उदाकिशुनगंज पटेल चौक पर बेहोश हो गया बेहोसी के हालात में मीना ने उसे अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक में बताया गया कि सुसराल पक्ष के लोग उसके बेटे को जान से मारने का प्रयास किया. ऐसे में कार्रवाई की मांग की गई है. प्रभारी थानाध्यक्ष रबिंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले में कारवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement