मधेपुरा : भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को शहर के कॉलेज चौक पर कांग्रेस सद्बुद्धि यज्ञ एवं हवन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान विभिन्न श्लोक का जाप करते हुए भाजपा नेताओं ने हवन कुंड में आहुती डाली.
मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली के जेएनयू कैंपस में लगाये गये राष्ट्र विरोधी नारे और इस आरोप में गिरफ्तार कन्हैया कुमार को बचाने के लिए कांग्रेस और वामपंथी जिस कदर जी जान लगाये हुए है, उससे राष्ट्र और राष्ट्रीयता तार-तार हो रही है. इस कारण आज कांग्रेस सद्बुद्धि हवन का आयोजन किया गया है. मौके पर उपस्थित भाजपा के कार्य समिति सदस्य स्वदेश कुमार ने कहा कि एक तरफ कश्मीर से लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी घटनाएं हो रही है. आइएसआइ जैसे आतंकी संगठन भारत में अपनी पैठ बनाने के लिए लगे हुए हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस और वामदल की हरकत शर्मसार कर रही है.
आतंकवाद के खिलाफ पूरा विश्व एकजुट हो रहा है, तो भारत में कांग्रेस और वामपंथी राजनीति की रोटियां सेकने में लगे हुए हैं. मौके पर भाजपा के प्रवक्ता दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि विषम परिस्थिति में राष्ट्र भक्ति दिखाने के बजाय कांग्रेस और वामपंथी राष्ट्र विरोधी ताकतों की हिमायत करने में जुटे हैं. इसका भाजपा विरोध करती है.
मौके पर दिल मोहन सिंह, आनंद मंडल, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार अकेला, राजीव यादव, मंटू यादव, बाल कृष्ण यादव, भगवान पाठक, जटाशंकर कुमार, अंकेश यदुवंशी, डाॅ हरी कृष्ण, चंदन यादव, दिनेश यादव आदि उपस्थित थे.