17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतक्रिमित प्रेक्षा गृह को खाली कराने का सीओ ने दिया आदेश

अतिक्रमित प्रेक्षा गृह को खाली कराने का सीओ ने दिया आदेश — प्रभात इंपैक्ट– फोटो – मधेपुरा 10कैप्शन – अतिक्रमण मुक्त करवाते अधिकारी — उदाकिशुनगंज के एसबीजेएस स्कूल के सामने खेल मैदान हुआ अतिक्रमण मुक्त — प्रतिनिधि, मधेपुराप्रभात खबर में 12 दिन पूर्व प्रकाशित समाचार को प्रशासन ने काफी गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमित प्रेक्षा […]

अतिक्रमित प्रेक्षा गृह को खाली कराने का सीओ ने दिया आदेश — प्रभात इंपैक्ट– फोटो – मधेपुरा 10कैप्शन – अतिक्रमण मुक्त करवाते अधिकारी — उदाकिशुनगंज के एसबीजेएस स्कूल के सामने खेल मैदान हुआ अतिक्रमण मुक्त — प्रतिनिधि, मधेपुराप्रभात खबर में 12 दिन पूर्व प्रकाशित समाचार को प्रशासन ने काफी गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमित प्रेक्षा गृह को खाली करने का अल्टीमेटम मंगलवार को दिया गया. दरअसल सात जनवरी 2016 को प्रभात खबर अखबार ने ‘अतिक्रमण कारियों का है अवैध कब्जा’ शीर्षक से प्रकाशित किया गया था. प्रशासन ने इसे काफी गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को सीओ उत्पल हिमवान ने स्थानीय थाना के एसआई रविंद्र प्रसाद सिंह, एएसआई राम निवास सिंह व पुलिस बलों के साथ एसबीजेएस हाईस्कूल के मैदान जा कर प्रेक्षा गृह का जायजा लिया. मौके पर अतिक्रमण कारियों को सीओ ने आदेश दिया कि 24 घंटे के अंदर प्रेक्षा गृह को खाली अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. फिर इनकी निगाह कल्याण छात्रावास पर पड़ी. जिस भवन को भी लोगों ने अतिक्रमण कर अपना – अपना आशियाना बना लिया है. उक्त भवन में गैर कानूनी तरीके से रह रहे लोगों को भी सीओ ने खाली करने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया है. इस खेल के मैदान को अतिक्रमण मुक्त करने के ख्याल से सीओ हिमवान ने तत्काल ही सभी दुकान पुलिस प्रशासन के सहयोग से हटाने का काम किया. यह आश्चर्य की बात है कि 1994 ई में तत्कालीन जिला पदाधिकारी केपी रमैया के प्रयास से कल्याण छात्रावास का निर्माण कराया गया था. लेकिन एक दिन के लिए भी छात्रावास में छात्र नहीं रह सके. उद्घाटन से पूर्व ही खंडहर बन गया उक्त कल्याण छात्रावास.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें