28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंक के लिए नहीं, ज्ञान के लिए पढ़ें : अर्पित

अंक के लिए नहीं, ज्ञान के लिए पढ़ें : अर्पित फोटो – मधेपुरा 18 कैप्शन – मधेपुरा कॉलेज में जीआइआइटी की ओर से आयोजित ‘एथिकल हैकिंग’ वर्कशॉप में मौजूद छात्र-छात्राएं फोटो – मधेपुरा 19 कैप्शन – छात्र-छात्राओं को जानकारी देते इंटरनेट विशेषज्ञ – मधेपुरा कॉलेज में ‘एथिकल हैकिंग’ वर्कशॉप में आये विशेष अर्पित महेश्वरी ने […]

अंक के लिए नहीं, ज्ञान के लिए पढ़ें : अर्पित फोटो – मधेपुरा 18 कैप्शन – मधेपुरा कॉलेज में जीआइआइटी की ओर से आयोजित ‘एथिकल हैकिंग’ वर्कशॉप में मौजूद छात्र-छात्राएं फोटो – मधेपुरा 19 कैप्शन – छात्र-छात्राओं को जानकारी देते इंटरनेट विशेषज्ञ – मधेपुरा कॉलेज में ‘एथिकल हैकिंग’ वर्कशॉप में आये विशेष अर्पित महेश्वरी ने डिजीटल इंडिया के बारे में कहा – ‘एथिकल हैकिंग एंड इनफार्मेशन सिक्योरिटी’ विषय पर आयोजित वर्कशॉप का हुआ समापन प्रतिनिधि, मधेपुरा रविवार को मधेपुरा कॉलेज के प्रशाल में ‘एथिकल हैकिंग’ को लेकर आयोजित वर्कशॉप का समापन हो गया. इस तीन दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी एवं सामाजिक सेवा संस्थान ने इनोबज्ज नयी दिल्ली के सौजन्य से किया था. छात्रा-छात्रों से हैकिंग विशेषज्ञ अर्पित महेश्वरी ने कहा कि हमारे यहां एक विचित्र धारणा यह है कि जिसके जितने अधिक नंबर आये वह उतना ही तेज माना जाता है. जबकि सच्चाई इसके उलट है. पढ़ाई केवल मार्क्स के लिए नहीं होनी चाहिए बल्कि ज्ञान के लिए होना चाहिए. अगर ज्ञान के लिए पढ़ा जायेगा तो मार्क्स अपने आप आ जायेंगे. भारत में अभी इंटरनेट मॉनिटरिंग मजबूत स्थिति में नहीं है. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में तकनीकी क्रांति का दौर शुरू हो चुका है. इस बदलते वक्त में लोगों को तकनीकी तौर पर जागरूक होना काफी जरूरी है. —– इनसेट ——–छोटे कंप्यूटर संस्थान डिजीटल इंडिया के बनेंगे सशक्त वाहक कार्यक्रम में अर्पित एवं इनोबज्ज के प्रबंधक इंजीनियर संग्रह सहगल ने कहा कि डिजीटल इंडिया की अवधारणा काफी अच्छी है लेकिन इसका क्रियान्वयन शत प्रतिशत होने से ही देश की सूरत बदलने की उम्मीद है. डिजीटल इंडिया की पहली जरूरत आम लोगों का ज्यादा से ज्यादा कंप्यूटर साक्षर होना है. इसमें ग्रामीण स्तर पर संचालित कंप्यूटर संस्थान अग्रणी और अहम भूमिका निभा सकते हैं. अगर इंडिया डिजीटल हो गया तो योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ देश के विकास की रफ्तार काफी तेज हो जायेगी और भारत विकसित राष्ट्र की श्रेणी में जा खड़ा होगा. उन्होंने कहा कि मधेपुरा में छात्रों में उत्सुकता का स्तर काफी सराहनीय है. उनमें जानने की चाह है. यही चाह उन्हें ज्ञान की उंचाई पर ले जायेगा. उन्होंने कहा कि साइबर वर्ल्ड में हर डाटा डिजीटल रूप में है. इंटरनेट पर बैंक हैं और बाजार भी हैं. एक हैकर इस साइबर संसार की सुरक्षा का दायित्व निभाता है. इस क्षेत्र में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं. इस अवसर पर गौतम इंफोटेक के संरक्षक जवाहर प्रसाद सिंह, अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, निदेशक सह सचिव अमित कुमार गौतम, प्रबंध निदेशक विनीत कुमार गौतम के अलावा रोहन मिश्र, शिवचंद्र सिंह, सुनील कुमार, विक्रम कुमार, विकास कुमार, मुकेश कुमार, नरेश कुमार, महेश जी, मिथिलेश कुमार, अश्विनी जोशी, अभिषेक कुमार, नितीश कुमार, रामप्रवेश हरदेव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें