बीएनएमयू: फर्स्ट सेमेस्टर के प्रथम मध्यावधि टेस्ट को लेकर तैयारी शुरू फोटो- कैंपस 2कैप्शन- पीजी रसायन शास्त्र विभाग में बैठक करते सभी विभागाध्यक्ष – परीक्षा फार्म भरने एवं परीक्षा की तिथि निर्धारित – प्रथम मध्यावधि टेस्ट के लिए 11 से 18 जनवरी तक भरा जायेगा परीक्षा फार्म – 27 जनवरी को सभी विभागों में आयोजित की जायेगी परीक्षा प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित पीजी रसायन शास्त्र विभाग में गुरूवार को सभी विभागाध्यक्ष की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ चंद्र कांत यादव ने की. बैठक के दौरान फर्स्ट सेमेस्टर 2014-15 के प्रथम मध्यावधि टेस्ट के आयोजन को लेकर प्रवेश पत्र के प्रारूप पर आम सहमति बनी और उसे सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया . बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न प्रस्ताव पास किये गये. जिसमें मुख्य रूप से परीक्षा फार्म भरने एवं परीक्षा की तिथि निर्धारित की गयी. बैठक में फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र मध्यावधि टेस्ट के लिए फार्म भरने की तिथि 11 जनवरी से 18 जनवरी तक निश्चित की गयी. वहीं 27 जनवरी को सभी विभागों में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि द्वितीय मध्यावधि टेस्ट के लिए फार्म भरने की तिथि फरवरी के द्वितीय सप्ताह में एवं परीक्षा की तिथि फरवरी के अंतिम सप्ताह में निर्धारित कर परीक्षा संपन्न कराया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि फर्स्ट सेमेस्टर 2014-15 की इएसइ मार्च के प्रथम सप्ताह में आयोजन करने का आग्रह विवि से किया जायेगा. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विवि के निर्देश के आलोक में इएसइ परीक्षा की सारी तैयारी जनवरी के अंतिम सप्ताह तक पूरा कर लेना है. वहीं मध्यावधि टेस्ट के लिए प्रश्नों की पुस्तिकाओं के मुद्रण के लिए कुलपति से आग्रह करने का निर्णय लिया गया. ताकि ससमय परीक्षा का संचालन हो सके. बैठक में प्रश्न पत्रों के प्रारूप पर भी चर्चा की गयी. जिसमें कहा गया कि मध्यावधि टेस्ट में 10 प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे. इसमें पांच प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा. इसी प्रकार दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या दो होगी. जिसमें एक प्रश्नों का उत्तर देना अनिर्वाय होगा. इसके लिए पांच अंक निर्धारित होंगे. बैठक के अंत में रसायन शास्त्र विभाग के डा नरेश कुमार ने सदस्यों को धन्यवाद देकर अध्यक्ष के अनुमति से बैठक की समाप्ति की. बैठक के दौरान मुख्य रूप से हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डा इंद्र नारायण यादव, मनोविज्ञान विभाग के डा कल्याणी साहा, राजनीति शास्त्र विभाग की डा कल्पना मिश्रा, इतिहास के डा ए के ठाकुर, वपस्पति शास्त्र के डा रंजीत मिश्रा, डा अशोक कुमार, डा नरेश कुमार, डा बीएन पांडे, डा सी के यादव, डा अनिल कुमार, डा बिमल कुमार, डा आर एन यादव, डा नारायण झा, डा भागवत प्रसाद सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बीएनएमयू: फर्स्ट सेमेस्टर के प्रथम मध्यावधि टेस्ट को लेकर तैयारी शुरू
बीएनएमयू: फर्स्ट सेमेस्टर के प्रथम मध्यावधि टेस्ट को लेकर तैयारी शुरू फोटो- कैंपस 2कैप्शन- पीजी रसायन शास्त्र विभाग में बैठक करते सभी विभागाध्यक्ष – परीक्षा फार्म भरने एवं परीक्षा की तिथि निर्धारित – प्रथम मध्यावधि टेस्ट के लिए 11 से 18 जनवरी तक भरा जायेगा परीक्षा फार्म – 27 जनवरी को सभी विभागों में आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement