टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट सिंगारपुर ने बैठ मुसहरी को हराया प्रतिनिधि, उदाकिशनुगंज, मधेपुरा आइसीसी के तत्वावधान में आयोजित शहीद नाजीर हुसैन मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले के रोमांचक मैच मे सिंगारपुर ने बैठ मुसहरी को हराया. मध्य विद्यालय सिंगारपुर के मैदान में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले मे बैठ मुसहरी के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 114 रन बनाया. जिसमें अभिनंदन ने अपने टीम के लिए सर्वाधिक 41 रन, मुकेश 14 रन बनाया. सिंगारपुर के गेंदबाजी में राजा ने चार ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट, सरफराज ने 21 रन देकर दो विकेट, शक्ति कुमार ने 13 रन देकर 3 विकेट लिया. जवाब में खेलने उतरी सिंगारपुर कि टीम ने बैठ मुसहरी के गेदबाजों के सामने घुटने टेकते नजर आये. केवल 18 रन पर पांच विकेट गवा कर हार का साया मंडराने लगा. तभी मो इमान और सैफर अली ने टीम को संकट से बाहर निकालते हुए जीत के करीब लाकर सैफ अली आउट गये तभी उगन सिंह ने छक्के से जीत दिलाई. सिंगारपुर की टीम ने 16.4 ओवर में नौ विकेट खोकर 119 रन बनाकर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. सिंगारपुर के मो इमान के साहसिक पारी के लिए मेन ऑफ द मैच दिया गया. वहीं मैच में निर्णायक की भूमिका कौनैन वसीर एवं मो गुड्डू ने किया, उदघोषक दानिश अली ने किया जबकि मुख्य स्कोरर जमशेद आलम थे. आयोजन समीति के अध्यक्ष सोहराब आलम, कोषाध्यक्ष डा सुमन झा, उपाध्यक्ष चांद अली, आदित्य कुमार झा, मुरसलीन, डाॅ मनिकांत झा, जुऐब, सलेंदर कुमार सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट सिंगारपुर ने बैठ मुसहरी को हराया
टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट सिंगारपुर ने बैठ मुसहरी को हराया प्रतिनिधि, उदाकिशनुगंज, मधेपुरा आइसीसी के तत्वावधान में आयोजित शहीद नाजीर हुसैन मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले के रोमांचक मैच मे सिंगारपुर ने बैठ मुसहरी को हराया. मध्य विद्यालय सिंगारपुर के मैदान में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले मे बैठ मुसहरी के कप्तान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement