आग लगने से 15 लाख का समान जल कर स्वाहा फोटो – मधेपुरा 10कै प्शन – जले समान को दिखाते दुकानदार प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा, मधेपुरा. ग्वालपाड़ा बाजार के कार्तिक स्थान के मैदान के किनारे स्थित दो दुकान में अचानक आग लगने से लगभग दस से 15 लाख का सामान जल कर राख हो गई. घटना की जानकारी दुकानदार द्वारा सीओ को दिया गया. घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार ग्वालपाड़ा निवासी पंकज यादव का किताब,कॉपी , ठंढा, फोटो स्टेट सहित किराना दुकान बाजार के कार्तिक स्थान के मैदान के किनारे स्थित है. साथ ही अभय कुमार उर्फ बबलू मोटर पार्ट्स का दुकान वहीं पर है. दोनों दुकान में बुधवार की रात अचानक आग लग गयी. आग की लपटे इतनी तेज देखते -देखते अभय कुमार की दुकान को भी अपनी चपेट मे ले लिया. चारों ओर लोगों में काफी अफरा तफरी मच गयी. आग को लोगों के भारी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पाया गया. लेकिन अगलगी की घटना में दो दुकान का सारा समान जल कर राख हो गया. दुकान मालिक पंकज कुमार ने बताया कि गौदरेज, फ्रिज, फोटो स्टेट, प्रिंटर सहित किराना समान सहित लगभग पांच लाख की समान जल कर राख हो गया. वही दूसरे दुकान के मालिक अभय कुमार ने बताया कि दस लाख से ज्यादे रुपये के मोटर पार्ट्स का समान जल कर राख हो गया. साथ ही दुकान ेमें रखे पुरानी मोटर साइकिल भी जल गई. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ बिकेस पांडेय, सीआई उपेंद्र यादव मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया और दुकान मालिकों को ग्वालपाड़ा थाना में आवेदन देने की बात कही.
BREAKING NEWS
आग लगने से 15 लाख का समान जल कर स्वाहा
आग लगने से 15 लाख का समान जल कर स्वाहा फोटो – मधेपुरा 10कै प्शन – जले समान को दिखाते दुकानदार प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा, मधेपुरा. ग्वालपाड़ा बाजार के कार्तिक स्थान के मैदान के किनारे स्थित दो दुकान में अचानक आग लगने से लगभग दस से 15 लाख का सामान जल कर राख हो गई. घटना की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement