21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षर आंचल मेला योजना का आयोजन

अक्षर आंचल मेला योजना का आयोजन — इस फाइल में दो खबर है — फोटो – मधेपुरा 07कैप्शन – प्रतिनिधि, घैलाढ़, मधेपुरा. प्रखंड के घैलाढ़ पंचायत के परसाही मध्य विद्यालय के प्रांगण में संकुल स्तरी अक्षर आंचल मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के प्रशिक्षुओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता की शुरूआत […]

अक्षर आंचल मेला योजना का आयोजन — इस फाइल में दो खबर है — फोटो – मधेपुरा 07कैप्शन – प्रतिनिधि, घैलाढ़, मधेपुरा. प्रखंड के घैलाढ़ पंचायत के परसाही मध्य विद्यालय के प्रांगण में संकुल स्तरी अक्षर आंचल मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के प्रशिक्षुओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता की शुरूआत मुखिया जयकृष्ण पासवान, प्रधानाध्यापक रूद्रकांत झा एवं संकुल समन्वयक रोजी कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम संचालन केआरपी विंदेश्वरी प्रसाद यादव ने किया. प्रतियोगिता में रंगोली, अक्षर दौड़, अंक, शब्द पहचान, पुस्तक का पाठन, गीत, भाषण शामिल था. वहीं कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया गया. मौके पर मुखिया जयकिशुन पासवान ने कहा कि निरकक्षता समाज के लिए कलंक है. जिसे मिटाने के लिए सरकार अक्षर आंचल योजना संचालित की गयी. जिससे हमारे समाज के दलित, अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग के महिलाओं के लिए अक्षर आंचल योजना संचालित किया गया. जिससे साक्षरता दर में भी वृद्धि हुई है. वहीं प्रखंड कार्याक्रम समन्वयक रोजी कुमारी ने कहा कि साक्षरता के बाद ही समाज में अलग – अलग पहचान बन सकेंगी. इसलिए निरकक्षता को मिटाने के लिए हम महिलाओं को संकल्प लेना जरूरी है. मौके पर टोला स्वयं सेवक चिनाय सादा, भूपेंद्र ऋषिदेव, चंदा देवी, निभा देवी, बबीता देवी, रीतू कुमारी, हरिकिशोर ऋषिदेव, कुमारी रिंकी, सत्तू रजक, कृत्यानंद रजक एवं बबलेश आदि कई ग्रामीण इस मेला में मौजूद थे. —————–ग्रामीण चिकित्सक संघ के द्वारा किया गया चुनाव प्रतिनिधि, घैलाढ़, मधेपुरा. प्रखंड मुख्यालय घैलाढ़ में गुरूवार को जदयू चकित्सा प्रकोष्ठ, ग्रामीण चिकित्सक संघ सह ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय बिहार पटना के तहत प्रखंड पर्यवेक्षक उमेश यादव की अध्यक्षता में प्रखंड अध्यक्ष सचिव, उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराया गया. जिसमें प्रखंड के सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष का भी चुनाव कराया गया. इस दौरान अध्यक्ष के रूप में सचिंद्र कुमार, उपाध्यक्ष पंकज कुमार, सचिव मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, पंचायत अध्यक्ष के रूप में श्रीनगर से पंचायत प्रदीप कुमार, चित्ती पंचायत से फुल कुमारी, बरदाहा से मांगन प्रसाद यादव, झिटकिया से धनंजय कुमार, अरराहा से नरेश कुमार, भान टेकठी से चंदन कुमार, रतनपुरा बचलेश्वर मंडल, घैलाढ़ से अनोज, भतरंधा से गणेश कुमार अकेला, इसके अलावे जिला सचिव विजय कुमार गुप्ता, कृष्णा बाबू, डा जय प्रकाश यादव, डा गोनर शर्मा, डा विपेंद्र तांती, सियाराम शर्मा, डा सचिंद्र कुमार, डा राम कुमार, आदि कई ग्रामीण चुनाव के समय मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें