Advertisement
लूटकांड का खुलासा
मधेपुरा : जिले में एक ही दिन चार लूट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ाने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. घटना में शामिल अपराधी ब्रजेश कुमार यादव को पुलिस ने लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि […]
मधेपुरा : जिले में एक ही दिन चार लूट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ाने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. घटना में शामिल अपराधी ब्रजेश कुमार यादव को पुलिस ने लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी कुमार आशीष ने बताया कि 16 दिसंबर को बेलाड़ी ओपी एवं शंकरपुर थाना क्षेत्र में घटित लूट की घटना में संलिप्त तीन अपराधियों की पहचान हो चुकी है. जिसमें एक अपराधी कुमारखंड थाना क्षेत्र स्थित भतनी ओपी के बेलहा गांव निवासीय नागेश्वर यादव का बेटा ब्रजेश कुमार यादव को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है. गिरफतार अपराधी के पास से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल भी कारतूस के साथ बरामद किया है.
गिरफतार अपराधी ने पूछताछ में बताया कि वे अपने दो साथियों के साथ काले रंग के पल्सर बाइक से पहले बेलाड़ी में रानीपट्टी के पास मोटरसाइकिल से जा रहे तीन मवेशी व्यापारियों को घेर कर पिस्तौल का भय दिखा 65 हजार रुपया लूट लिया. इसके बाद शंकरपुर रोड में जाकर मधैली साइफन के पास भी मवेशी व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. वहां ग्रामीण ने हंगामा करते हुए पीछा करना शुरू कर दिया. भागने के क्रम में गोली फायर की गयी. पुलिस इस मामलें संलिप्त अपराधियों की गिरफतारी एवं लूटे गये रुपयों की बरामदगी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि मधेपुरा थाना में 08 दिसंबर को कांड संख्या 651/15 में लूटी गयी बाइक 17 दिसंबर को दयालपुर गांव से लावारिस अवस्था में बरामद किया गया है. वहीं इस कांड में तीन नामजद सहित अन्य अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें एक अभियुक्त गरकन यादव को गिरफतार कर जेल भेजा गया है.
ग्वालपाड़ा कांड संख्या 104/15 में लूटी गयी बाइक रेसना से बरामद किया गया है. कांड में संलिप्त अपराधी की पहचान की जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में शंकरपुर थानाध्यक्ष अनंत कुमार, भतनी ओपी अध्यक्ष शंभु कुमार एवं बेलाड़ी ओपी अध्यक्ष कृत्यानंद पासवान भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement