गुणवतापूर्ण शिक्षा में हो सुधार, चलाई जा रही मुहीम : बीइओ फोटो – मधेपुरा 38कैप्शन – कैलाश प्रसाद प्रतिनिधि, चौसा सरकार द्वारा भले ही शिक्षा में सुधार के लिये कृत संकलिप्त हो गये है़ लेकिन गांव में शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं दिख रहा है़ ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा की स्थिति चरमरा गयी है़ खासकर महादलित टोला इसका असर बहुत अधिक दिखाई दे रहा है़ जहां एक और फर्जी शिक्षक का बोल-बाला है उसकी जांच जमीनी स्तर पर निगरानी टीम द्वारा जांच नहीं हो पा रही है़ वहीं बच्चो के पठन-पाठन पीछे की और ढ़केल रहा है़ क्षेत्र के कई विद्यालयो में मैनू के हिसाब से मध्यान भोजन का सही रूप से लाभ नहीं मिल रहा है़ जिसके वजह से शिक्षा व्यवस्था लरखड़ाती दिख रही है़ प्रखंड के अरजपुर पश्चिमी पंचायत मधुरापुर टोला के महादलितो बीच विद्यालय की स्थिति दयनीय है़ भवन निर्माण नहीं हो सका है़ वहीं घोषई पंचायत के तेतरी वासा विद्यालय में गुणवता पूर्ण शिक्षा को सीधा चुनौती दे रही़ शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं आते है़ इन सभी आरोपी को लेकर मधुरापुर मुसहरी निवासी नरेश ऋषिदेव,अधिक ऋषिदेव, उपेन्द्र ऋषिदेव, समिया देवी, हिरोदेवी, उर्मिला देवी ने गुणवतापूर्ण शिक्षा के सवालों पर कहा कि विद्यालय में पठन-पाठन होती मगर विद्यालय भवन का निर्माण नहीं होने बच्चे झोपड़ी में पढाई करते है़ जबकि घोषई पंचायत तेतरी वासा निवासी देवेेंद्र प्रसाद साह, अशोक साह, मनोज साह, कैलाश साह आदि ग्रामीण बताते है कि गांव में स्कूल भवन नहीं रहने के कारण विकास भवन स्कूल चल रहा है। मैनू के हिसाब से मध्यान भोजन नहीं चलाया जाता है़ जिसके कारण बच्चे अधिक संख्या स्कूल नहीं पहुॅच पाते है़ इस विद्यालय में शिक्षक भी समय पर नहीं आते है़ं — कहते हैं बीइओ –शिक्षा की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये निरीक्षण किया जा रहा़ इसके लिये टीम अनुश्रवण भी किया जा रहा है और शिक्षको को निर्देश भी दिया जा रहा है़ शिक्षकों की प्रमाण पत्र की जांच के निगरानी विभाग को 472 शिक्षको की सूची भेजी गयी है़ जांच प्रक्रिया के बाद शिक्षको की फर्जी वाड़ा स्पष्ट हो पायेगी़ जब तक जांच नहीं होती फर्जी के स्पष्ट नहीं कहा जा सकता हालांकि एक शिक्षक पर फर्जी होने का आरोप लगाया जिसका आवेदन मिला है़ इसकी जांच विभाग को नहीं भेजी गयी है़
गुणवतापूर्ण शक्षिा में हो सुधार, चलाई जा रही मुहीम : बीइओ
गुणवतापूर्ण शिक्षा में हो सुधार, चलाई जा रही मुहीम : बीइओ फोटो – मधेपुरा 38कैप्शन – कैलाश प्रसाद प्रतिनिधि, चौसा सरकार द्वारा भले ही शिक्षा में सुधार के लिये कृत संकलिप्त हो गये है़ लेकिन गांव में शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं दिख रहा है़ ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा की स्थिति चरमरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement