अगलगी में लाखों का हुआ नुकसान फोटो – मधेपुरा 30कैप्शन – जला हुआ घर प्रतिनिधि, शंकरपुरप्रखंड क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत बेहरारी के वार्ड नंबर दस मुसलिम टोला कोल्हुाआ में मंगलवार की देर रात्री आग लगने से चार परीवार के छह घर जल गये. जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर दस में नुर मो के घर में मंगलवार की रात्रि लगभग 12 बजे खाना बनाने वाले चूल्हा से आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी की नुर मो के दो घर के साथ-साथ मो जन्नत का एक घर, मो सुलतान का एक घर एवं हमीदा खातून का दो घर जल कर राख हो गया. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर दो घंटे के मशक्कत के बाद काबू पाया गया. पीडि़त नुर मो ने बताया कि दो बकरा सहित खाने के अनाज कपड़ा बर्तन सहित सभी सामान जल गया है. वहीं हमीदा खातून ने बताया कि दस हजार नगदी दो जेबरात कपड़ा अनाज जल गया. वहीं मो सुलतान के घर में रखे टीभी कपड़ा एवं पांच हजार नगदी अनाज सहित फर्निचर के सभी सामान जल गये, मो जन्नत ने कहा कि चारो परिवार मिलाकर लगभग दो लाख का सामान सहित 15 हजार रूपये नगदी जलने का अनुमान है. अब हम सभी गरीब परिवारों को सर छुपाने के लिए एक भी घर नहीं बचा है. इस बाबत अंचलाधिकारी ज्ञान प्रकाश सेराफिम ने बताया कि सभी परिवार को तत्काल 47 सौ रूपये एवं एक क्वंटल अनाज दिया जा रहा है. आग लगने से तीन घर जलेफोटो – मधेपुरा 12कैप्शन – जले घर को दिखाते पीडि़त परिजन प्रतिनिधि, बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र के रामगंज पंचायत में मंगलवार की रात्रि बिजली के सॉटसर्किट से आग लगने के कारण तीन घर जल कर राख हो गया. घटना की सूचना पीडि़त परिवार के द्वारा लिखित रूप से दिया गया. ज्ञात हो कि मंगलवार की मध्य रात्रि रामगंज पंचायत के वार्ड नंबर 11 में आनंदी साह, मंजू देवी, अखिलेश के घर में सॉट सर्किट की वजह से आ लग गया. आग की लपटे काफी तेज थी. ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उक्त घटना में कपड़ा, रूपये, अनाज सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया. बुधवार की सुबह पीडि़त लोगों के द्वारा अचंलाधिकारी आवेदन दिया है. सीओ कुमार कुंदन लाल ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार जांच कर मुआवजा दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
अगलगी में लाखों का हुआ नुकसान
अगलगी में लाखों का हुआ नुकसान फोटो – मधेपुरा 30कैप्शन – जला हुआ घर प्रतिनिधि, शंकरपुरप्रखंड क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत बेहरारी के वार्ड नंबर दस मुसलिम टोला कोल्हुाआ में मंगलवार की देर रात्री आग लगने से चार परीवार के छह घर जल गये. जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर दस में नुर मो के घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement