सत्संग से भगायें अपने जीवन का अंधकार फोटो – मधेपुरा 01, 02कैप्शन – प्रवचन देते संत, उपस्थित लोग -लक्ष्मीनियां टोला चौसा में दो दिवसीय सतगुरु कबीर कुंभ का विराट आयोजन प्रतिनिधि, चौसा स्थानीय लक्ष्मीनियां टोला चौसा में दो दिवसीय सतगुरु कबीर कुंभ का विराट आयोजन किया गया. इस अवसर पर झारखंड के सेवानिवृत्त शिक्षक राम कृष्ण दास ने सत्संग समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सत्संग द्वारा मन व आत्मा की शुद्धि होती है. सत्संग के माध्यम लोगों के मन का विकार दूर हो कर अच्छे कार्यों की ओर ध्यान केंद्रित होता है. वहीं खगेश दास व बांका जिला के जिला मंत्री महेंद्र साहब ने कहा कि सत्संग में लोगों को भाग लेना चाहिए और संतों के प्रवचनों को सुन कर जीवन में लाभ अर्जित करना चाहिए. झारखंड से आये रूकमनी दासीन ने गुरु की स्तुति में कहा पति के आज्ञा के बिना अगर कोई नारी किसी भी तरह का व्रत उपवास करती है. तो वह अपने पति की आयु को हरण करती है. इसलिए कोई भी महिलाओं को पति के आज्ञानुसार करना चाहिए.प्रवचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूज्य विज्ञान स्वरूप साहेब जी महराज ने कहा आग लगी आकाश में झर – झर गिरे अंगार, संत न होते संसार में जल जाता संसार. साथ ही उन्होंने कहा कि तीर्थ पर जाने से फल की प्राप्त होती है व संत दर्शन से कई लाभ मिलते हैं. वहीं सत्संग में भाग लेकर संतों के प्रवचन को ध्यान पूर्वक सुन कर अपने जीवन में उतारने से मनुष्य का जन्म सफल होता है. मौके पर दया भूषण साहब, भिक्षुक विद्यासागर, हरिक्षर, कबीर आश्रम बसबिटटा से निर्गुन साहब, मदन साहब, चौसा लक्ष्मीणिया टोला से नागेश्वर बाबा , अररिया से क्षीतीजानंद बाबा, खगड़िया से कबीर दास, नरघुटोला से अरविंद दास व सुरेश दास भी अपने प्रवचन से उपस्थित भक्त जनों को मंत्र मुग्ध कर दिया. सत्संग के मौके पर गांधी चौधरी, प्रमोद दास, मनोज चौधरी, शशि पासवान, वरुण चौधरी, सचिव विक्रम चौधरी, मीरा दासीन, विमला दासीन, जलधर दास सहित सैकड़ों की संख्या में सत्संग प्रेमी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सत्संग से भगायें अपने जीवन का अंधकार
सत्संग से भगायें अपने जीवन का अंधकार फोटो – मधेपुरा 01, 02कैप्शन – प्रवचन देते संत, उपस्थित लोग -लक्ष्मीनियां टोला चौसा में दो दिवसीय सतगुरु कबीर कुंभ का विराट आयोजन प्रतिनिधि, चौसा स्थानीय लक्ष्मीनियां टोला चौसा में दो दिवसीय सतगुरु कबीर कुंभ का विराट आयोजन किया गया. इस अवसर पर झारखंड के सेवानिवृत्त शिक्षक राम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement