दहेज के लिए मारपीट का आरोप प्रतिनिधि, मधेपुरा. बाइक नहीं देने पर पत्नी के साथ मारपीट कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है. सदर थाना क्षेत्र के भदौल गांव निवासी चंदेश्वरी प्रसाद यादव की पुत्री रिंकू देवी को जख्मी हालत में मंगलवार की रात सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इस मामले में सदर थाना पुलिस ने रिंकू देवी का फर्द बयान दर्ज कर लिया है. रिंकू देवी ने बताया कि उसकी शादी 2002 में गांव के ही जवाहर यादव के साथ हुई थी. वर्षों से पति और ससुराल वाले एक बाइक की मांग कर रहे थे. लेकिन रिंकू के परिवार वालों ने बाइक देने में असमर्थता जतायी. इसके बाद मंगलवार की रात को ससुराल वालों ने रिंकू देवी के साथ मारपीट की. जख्मी हालत में रिंकू देवी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. रिंकू ने पति जवाहर यादव, जेष्ठ अरूण यादव, ससुर सिवली यादव, सास बुचो देवी, गोतनी ममता देवी पर घर में बंद कर लाठी से मारपीट करने का अरोप लगाया है. हालांकि पुलिस द्वारा दर्ज रिंकू से लिये बयान में दहेज उत्पीड़न की बात को हटाते हुए केवल मारपीट की बात ही अंकित की गयी.
BREAKING NEWS
दहेज के लिए मारपीट का आरोप
दहेज के लिए मारपीट का आरोप प्रतिनिधि, मधेपुरा. बाइक नहीं देने पर पत्नी के साथ मारपीट कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है. सदर थाना क्षेत्र के भदौल गांव निवासी चंदेश्वरी प्रसाद यादव की पुत्री रिंकू देवी को जख्मी हालत में मंगलवार की रात सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इस मामले में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement