लाखों की लागत से निर्मित नाला हुआ बेकार फोटो – मधेपुरा 08,09कैप्शन – प्रतिनिधि, जीतापुरसदर प्रखंड के मुरहो पंचायत के बुढ़ी गांव वार्ड नंबर सात में लगभग दस लाख की लागत से निर्मित नाला सिर्फ शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. नाला निर्माण को लेकर विशेष कर बरसात के दिनों में जल जमाव की समस्या से लोगों में निजात पाने की आस जगी थी. वहीं ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और लोगों की समस्या ज्यों की त्यों बनी रही है. – नहीं है निकासी का समुचित व्यवस्था — नाला का निर्माण तो कर लिया गया. लेकिन इस बात का कदापि ध्यान नहीं रखा गया. नाला में जमा पानी का निकासी कहां हो. ग्रामीणों का कहना है कि नाला के गंदे पानी निकासी का कोई समुचित व्यवस्था होने के कारण नाला बेकार पड़ा है. घरों और सड़कों के पानी का निकासी नाला में नहीं हो रहा है. जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है. — नाला को ढके प्लेट हो रहे बेकार — ग्रामीणों का कहना है कि नाला निर्माण को अभी ज्यादा दिन नहीं हुआ है कि नाला का प्लेट कई जगह टूट रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि 2011-12 मद यह योजना मूर्त रूप तो दिया गया. लेकिन गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं होने के कारण ढके प्लेट टूटना शुरू हो गया है. — बन कर रह गयी शोभा की वस्तु -एक तरफ जहां सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नाला निर्माण कर लोगों को जल जमाव की समस्या व घरेलू पानी के निकासी की समस्या से निजात दिलाना था. वहीं नाला निर्माण होने के बाद भी लोगों की समस्या से निजात दिलाने में असफल साबित हुआ और लोगों के लिए शोभा की वस्तु बन कर रही गयी. — निकासी व्यवस्था करने की मांग — ग्रामीणों ने प्रशासन से नाला के पानी निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि यदि नाला से जल निकासी की व्यवस्था हो जाती है तो लाखों की लागत से निर्मित नाला का सदुपयोग होगा. घरों के पानी के साथ – साथ सड़क पर बरसात के दिनों में बहते पानी का जमाव नहीं होगा और कीचड़ व जल जमाव की समस्या खत्म हो जायेगी.
BREAKING NEWS
लाखों की लागत से नर्मिति नाला हुआ बेकार
लाखों की लागत से निर्मित नाला हुआ बेकार फोटो – मधेपुरा 08,09कैप्शन – प्रतिनिधि, जीतापुरसदर प्रखंड के मुरहो पंचायत के बुढ़ी गांव वार्ड नंबर सात में लगभग दस लाख की लागत से निर्मित नाला सिर्फ शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. नाला निर्माण को लेकर विशेष कर बरसात के दिनों में जल जमाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement