Advertisement
दिगभ्रमित कर रही भाजपा : शरद
घैलाढ़/बिहारीगंज/गम्हरिया/मधेपुरा में शरद ने कीं सभाएं मधेपुरा : प्रखंड क्षेत्र के कमलपुर आश्रम मैदान में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शरद यादव ने मंगलवार को सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार झूठे वायदे कर बिहार की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. मोदी कह रहे हैं […]
घैलाढ़/बिहारीगंज/गम्हरिया/मधेपुरा में शरद ने कीं सभाएं
मधेपुरा : प्रखंड क्षेत्र के कमलपुर आश्रम मैदान में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शरद यादव ने मंगलवार को सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार झूठे वायदे कर बिहार की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. मोदी कह रहे हैं खेत में पानी लायेंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे, गंगा को साफ करेंगे, काला धन वापस लायेंगे, हर व्यक्ति के खाते में 15 से 20 लाख रुपये जमा करेंगे, दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देंगे. जगह-जगह कल कारखाने लगवाएंगे. भाजपा झूठा जुमला लोगों के हाथों में देकर जनता को दिग्भ्रमित कर रही है. मगर जनता उसके झांसे में नहीं आने वाली है. श्री शरद ने बिहार में हुए विकास की चर्चा करते हुए
कहा कि बिहार बदल चुका है. जगह जगह पुल पुलिया का निर्माण, शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार, दर्जनों मेडिकल व इंजिनयरिंग कालेज खुल चुके हैं.
मेहसी में राज्य सभा सदस्य गुलाम रसुल बलियावी ने कहा क 56 इंच के सीना वाले प्रधानमंत्री का सीना 18 माह में 36 हो गया है. बिहार चुनाव के बाद कोई मापेगा भी नहीं. लोगों को फुसलाने के लिए बसंती और छपरहिया गाने वाले को बुला रहे है.
अभिनेत्री नगमा ने पकड़ीदयाल ढाका/(पू. चंपारण) में सभा में कहा कि रउआ लोग दोनों हाथ उठाकर हमरा के बतायी कि जदयू के वोट देम ना. अब हमरा विश्वास हो गइल कि बिहार में नीतीश बाबू की सरकार बनेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement