29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा मंदिर परिसर में चली गोली व मारपीट प्रकरण का जायजा लेने पहुंचे डीएम व एसपी

दुर्गा मंदिर परिसर में चली गोली व मारपीट प्रकरण का जायजा लेने पहुंचे डीएम व एसपी फोटो – मधेपुरा 23कैप्शन – मंदिर परिसर में पहुँचे डीएम व एसपी ग्रामीणों से बात करते हुए डीएम ने मेला को सार्वजनिक करने का दिया निर्देश मेला ड्यूटी पर तैनात एसआइ व आयोजन कर्ता सदस्य पर दिया कार्रवाई का […]

दुर्गा मंदिर परिसर में चली गोली व मारपीट प्रकरण का जायजा लेने पहुंचे डीएम व एसपी फोटो – मधेपुरा 23कैप्शन – मंदिर परिसर में पहुँचे डीएम व एसपी ग्रामीणों से बात करते हुए डीएम ने मेला को सार्वजनिक करने का दिया निर्देश मेला ड्यूटी पर तैनात एसआइ व आयोजन कर्ता सदस्य पर दिया कार्रवाई का निर्देश प्रतिनिधि, पुरैनी, मधेपुरा मुख्यालय स्थित रॉय ब्रदर्स दुर्गा मंदिर परिसर में विजया दशमी की देर रात्रि मेला के दौरान आयोजनकर्ता परिवार के सदस्यों व स्थानीय लोगों के बीच हुए मारपीट मामले को लेकर शनिवार को डीएम, एसपी ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते हुए एसडीओ एवं एसडीपीओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौराना मौजूद स्थानीय लोगों व खास कर महिलाओं की शिकायत सुनने व आयोजनकर्ता परिवार के भी सदस्यों की बातों को सुना. लोगों की बातों को उपरांत डीएम मो सोहैल ने मेला को सार्वजनिक करने का प्रतिवेदन धार्मिक न्यास समिति बिहार को भेजने का निर्देश एसडीओ मुकेश कुमार को दिया. वहीं एसपी कुमार आशीष ने आमलोगों की शिकायत पर पुरैनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार को जम कर फटकारा. वहीं नशे में धुत होकर मेला में ड्यूटी में तैनात एसआइ बिंदेश्वर राम व अन्य पुलिस बलों के द्वारा बगैर माहौल को शांत करने के बजाय अनावश्यक हवाई गोली चलाकर माहौल बिगाड़ने के आरोप में सभी पर कार्रवाई करने हेतु सूची भेजने का एसडीपीओ रहमत अली को निर्देश दिया. वहीं ग्रामीणों ने मेला आयोजनकर्ता परिवार के सदस्यों सहित पुलिस कर्मी पर भी शराब पीकर लाठी चलाने का आरोप लगाया. ग्रामीणों के इस आरोप को एसपी व डीएम ने गंभीरता से लेते हुए मेला आयोजनकर्ता परिवार के सदस्य पुष्परंजन कुमार को जम कर डांट फटकार लगायी और कहा कि मेला लगाने का मतलब यह कतई नहीं है कि आमजनों पर बेवजह लाठी चलाया जाय. यह अधिकार आपके परिवार के सदस्यों को किसने दिया है ? अंत में डीएम और एसपी ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि इस मामले में किसी भी निर्दोष लोगों पर कार्रवाई नहीं होगी. एसपी ने यह भरोसा दिया कि इस मामले को वे स्वयं गंभीरता से देखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें