31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्विाचन कार्य को लेकर समीक्षा बैठक

निर्वाचन कार्य को लेकर समीक्षा बैठक प्रतिनिधि, मधेपुरा बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के मद्देनजर शनिवार को झल्लू बाबू सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मो सोहैल ने जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, चारों विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक […]

निर्वाचन कार्य को लेकर समीक्षा बैठक प्रतिनिधि, मधेपुरा बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के मद्देनजर शनिवार को झल्लू बाबू सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मो सोहैल ने जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, चारों विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में सभी पदाधिकारियों से निर्वाचन कार्य से संबंधित बिंदुवार अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में इवीएम फिलिंग, मतदान कर्मियों को सामग्री वितरण, वाहनों का आवंटन, वाहनों में ईंधन की आपूर्ति, चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति, चयनित स्थलों पर कलस्टर केंद्र की स्थापना, पेट्रोलियम पार्टी को इवीएम हस्तगत कराने, साथ ही कर्मियों के प्रतिनियुक्ति सहित सभी कार्यों के संबंध में चारों विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा तैयार की गयी कार्य योजना की जानकारी दी गयी. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने सभी वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी एवं निर्वाची पदाधिकारी को निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. सामान्य प्रेक्षक ने अधिकारियों के साथ की बैठक मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में शनिवार को बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चारों विधान सभा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, चारों विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, सभी नोडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में 70 आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक जेडयू सिद्धकी, 71 बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक सरमद हफीज, 72 सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र के नर्सिम्हा तथा 73 मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक विजय कुमार एवं पुलिस प्रेक्षक नवीन कुमार राणा ने चारों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन संबंधी कार्यों की समीक्षा की. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्य से संबंधित अब तक किये गये तैयारियों के संबंध में चुनाव प्रेक्षक को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. बैठक में सभी निर्वाची पदाधिकारी द्वारा अपने – अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों की अद्यतन स्थिति बतायी गयी. बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष द्वारा स्वच्छ निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण चुनाव संपन्न करवाने हेतु अब तक की गयी कार्रवाई के बारे में बिंदुवार आंकड़े प्रस्तुत किये गये. बैठक में सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक ने सभी पदाधिकारी द्वारा अब तक किये गये कार्यों की प्रगति पर संतोष जाहिर किया गया. वहीं कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अधिकारियों को निर्देश भी दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें