उदाकिशुनगंज : जिला पदाधिकारी के कड़ी फटकार के बाद विभागीय जई ने स्कूल भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया. दरअसल प्रखंड के जौतेली प्राथमिक विद्यालय संथाल टोल व उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहुआ हिंदी का भवन निर्माण कार्य विगत कुछ वर्षों से राशि रहने के बावजूद भी कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका था.
इसके पीछे कई कारण थे. लेकिन डीएम मो सोहैल के द्वारा दस अक्टुबर क्षेत्र भ्रमण के दौरान संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक मंजु कुमारी ने भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं करने कारणों से अवगत करायी थी.
डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए विभागीय पदाधिकारी को मोबाइल से आदेश दिया कि अविलंब जेई को संबंधित स्कूल भेज कर भवन निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया जाय.
डीएम के कड़ा रूख को देखते हुए जेई पवन कुमार सिंह ने स्कूल पहुंच कर निर्माण कार्य शुरू करवाया. लेकिन उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहुआ हिंदी का भवन निर्माण कार्य अभी भी चालू नहीं किया गया है.
मंगलवार को जेई सिंह ने बताया कि उक्त स्कूल गये थे. किंतु प्रधानाध्यापक विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये. जिस कारण भवन निर्माण निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराया जा सका. इससे लगता है कि प्रधानाध्यापक डीएम के आदेश को गंभीरता से नहीं ले सकें. जबकि प्रधानाध्यापक अवधेश मेहता का कहना है कि मुझे पता नहीं है कि जेई विद्यालय कब आये थे.