Advertisement
महिला थानाध्यक्ष ने पीड़ित महिला को थाना से भगाया
मधेपुरा. मारपीट व लूट पाट की शिकार हुई दो महादलित महिलाओं की प्राथमिकी दर्ज करने बजाय महिला थानाध्यक्ष ने फटकार कर थाना से भगा दिया. सदर अस्पताल में इलाज रत महिला न्याय के लिए भटक रही है. मामला जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत भतखोरा पंचायत के सोनवर्षा टोला निवासी ममता देवी व रंजु देवी का […]
मधेपुरा. मारपीट व लूट पाट की शिकार हुई दो महादलित महिलाओं की प्राथमिकी दर्ज करने बजाय महिला थानाध्यक्ष ने फटकार कर थाना से भगा दिया. सदर अस्पताल में इलाज रत महिला न्याय के लिए भटक रही है.
मामला जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत भतखोरा पंचायत के सोनवर्षा टोला निवासी ममता देवी व रंजु देवी का है. दोनों महिला गौतनी है और इनके पति मजदूरी करने के लिए प्रदेश गये हुए है. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि पड़ोसी किशोर राम, मनोज राम के साथ उनका सात धूर जमीन का विवाद चल रहा है. शनिवार की रात किशोर राम एक युवक को लेकर उसके दरवाजे पर पहुंचा और बताया कि रिश्तेदार है, इसे पीने के लिए पानी दीजिए.
ममता देवी जब पानी लेकर बाहर निकली तो तब तक अन्य आठ दस आदमी दरवाजे पर आ गये. सभी लोगों ने मिल कर ममता देवी व रंजु देवी के साथ मारपीट की. इस दौरान घर में रखा 40 हजार रुपया भी लूट लिया. घटना के दूसरे दिन रविवार को पीड़िता मधेपुरा सदर अस्पताल पहुंची और इलाज कराने के बाद महिला थाना में जाकर आरोपी व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज आवेदन दी, लेकिन महिला थानाध्यक्ष प्रमीला कुमारी ने आवेदन लेकर छानबीन करने की बात कही. सोमवार को जब पुन: पीड़िता महिला थाना पहुंची तो महिला थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार करते हुए दोनों पीड़ित महिला को थाना से भगा दिया. वहीं पीड़ित महिला ने महिला थानाध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज करने के एवज में पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement