25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा सरकार जनता के साथ कर रही है छलावा:जद्यू

फोटो-मधेपुरा 02कैप्शन – संबोधित करते युवा जद्यू प्रदेश सचिवपुरैनी. प्रखंड अंतर्गत वंशगोपाल, मकदमपुर, दुर्गापुर, गणेशपुर व पुरैनी पंचायत के टोले-मुहल्ले में पार्टी के निर्देशानुसार चौपाल लगाकर परचा पर चर्चा की गयी. वंशगोपाल के चटनमा टोले में पंचायत अध्यक्ष गोपाल साह, मकदमपुर में प्रमोद यादव, दुर्गापुर में जवाहर मंडल व गणेशपुर में पंचायत अध्यक्ष सुदाम साह […]

फोटो-मधेपुरा 02कैप्शन – संबोधित करते युवा जद्यू प्रदेश सचिवपुरैनी. प्रखंड अंतर्गत वंशगोपाल, मकदमपुर, दुर्गापुर, गणेशपुर व पुरैनी पंचायत के टोले-मुहल्ले में पार्टी के निर्देशानुसार चौपाल लगाकर परचा पर चर्चा की गयी. वंशगोपाल के चटनमा टोले में पंचायत अध्यक्ष गोपाल साह, मकदमपुर में प्रमोद यादव, दुर्गापुर में जवाहर मंडल व गणेशपुर में पंचायत अध्यक्ष सुदाम साह के द्वारा चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता की. चौपाल में उपस्थित प्रखंड जदयू अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार व प्रमुख जयप्रकाश सिंह तथा प्रदेश युवा जदयू सचिव आलोक राज ने आमजनों को परचा में निहीत बातों पर प्रकाश डालते हुए एवं सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकरी दी. इस दौरान उन सभी नें ने कहा की बीजेपी सरकार जनता के साथ छलावा कर रही है. जीतापुर प्रतिनिधि के अनुसार जदयू के चौपाल कार्यक्रम अंतर्गत परचा पर चर्चा का आयोजन भतखोरा बाजार में जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता के आवास पर हुआ, जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार व मंच संचालन जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने किया. उन्होंने बिहार सरकार एवं नीतीश कुमार के कार्यकाल की सराहना की. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष सियाराम यादव, सुरेंद्र यादव, रामचंद्र यादव, महिंद्र पटवे, विजेंद्र प्रसाद यादव, नरेश पासवान, नीरज, मीणा देवी कमल दास, विनोद साह, भूवनेश्वरी महतो, गोसाय ठाकुर, विनोद यादव, अरविंद यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें