18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 हजार रुपये लेकर भागता चोर पकड़ाया

आलमनगर. प्रखंड मुख्यालय से एसबीआइ शाखा आलमनगर से शुक्रवार तिलकपुर निवासी रासो राम ने 15 हजार रुपये निकासी कर घर जा रहे थे. इसी दौरान थाना चौक के समीप रासो राम ने साइकिल रोक कर कपड़ा में लगा गंदा साफ करने लगा. इस दौरान उसने रुपये का थैला साइकिल के कैरियर पर रख दिया. पूर्व […]

आलमनगर. प्रखंड मुख्यालय से एसबीआइ शाखा आलमनगर से शुक्रवार तिलकपुर निवासी रासो राम ने 15 हजार रुपये निकासी कर घर जा रहे थे. इसी दौरान थाना चौक के समीप रासो राम ने साइकिल रोक कर कपड़ा में लगा गंदा साफ करने लगा. इस दौरान उसने रुपये का थैला साइकिल के कैरियर पर रख दिया. पूर्व से घात लगाये चोर पैसा लेकर भागने की कोशिश की. रासो ने चोर को पकड़ लिया. इस दौरान स्थानीय लोग भी जुट गये. लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है. रुपये छिनतई करने वाले गिरोह के खुलासे की संभावना है. भागलपुर का निकला चोरमारपीट के डर से चोर ने खुद को भागलपुर स्थित नाथनगर का पिंटू कुमार बताया. उसने बताया कि उससे यह सब काम एक गिरोह के जरिये करवाया जाता है. कुछ ही दूरी पर बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल लिये कटिहार निवासी कालीचरण कुमार खड़ा रहता है. कालीचरण चोरी करने के बदले में दो-चार सौ रुपये देता है. पूछताछ में पिंटू ने बताया कि उनकी पहचान कटिहार में हुई. कटिहार में पिंटू का ननिहाल है. ग्रामीणों का कहना था कि बैंक से रुपये निकालने के बाद आये दिन ऐसी घटना होती रहती है. ये लोग बैंक में रह कर जासूसी करते हैं और घात लगाकर घटना को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें