17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारी ने किया तूफान की क्षति का आकलन

फोटो – मधेपुरा 12,13कैप्शन – घर पर गिरे फलदार पेड़, गिरा हुआ घर. प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा मंगलवार की रात आई चक्रवाती तूफान से ग्वालपाड़ा प्रखंड में हुई फसल क्षति गृह क्षति, पशु क्षति जानमाल की क्षति का सर्वेक्षण किया जा रहा है. बीएओ आनंद मोहन चौधरी ने बताया कि डीएम मधेपुरा गोपाल मीणा के निर्देश पर […]

फोटो – मधेपुरा 12,13कैप्शन – घर पर गिरे फलदार पेड़, गिरा हुआ घर. प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा मंगलवार की रात आई चक्रवाती तूफान से ग्वालपाड़ा प्रखंड में हुई फसल क्षति गृह क्षति, पशु क्षति जानमाल की क्षति का सर्वेक्षण किया जा रहा है. बीएओ आनंद मोहन चौधरी ने बताया कि डीएम मधेपुरा गोपाल मीणा के निर्देश पर प्रखंड के 12 पंचायत में कृषि समन्वयक एवं कृषि सलाहकार के द्वारा चक्र वाती तूफान में हुए पशु क्षति व फसल क्षति गृह क्षति व जान माल की क्षति का सर्वेक्षण कार्रवाई जा रही है. ग्वालपाड़ा पंचायत के सरौनी में किसान सलाहकार पंकज कुमार, बीर गांव में रण विजय कुमार, टेमा भेला में चंद्रकिशोर, झिटकिया कलौतहा में मुकेश कुमार व शेखर कुमार, सुखासन में मो इक्तियाम, शाहपुर में रविंद्र कुमार, खोखसी में नरेश कुमार, विषवाड़ी में मुकेश कुमार तथा झलाड़ी पंचायत में कृषि समन्वयक रोशन कुमार पीर नगर में संजय कुमार तथा रेशना में भी कृषि समन्वयक के द्वारा क्षति का अंाकड़ा इक्कट्ठा किया जा रहा है. बीएओ आनंद मोहन चौधरी के द्वारा रेशना विषवाड़ी एवं ग्वालपाडा पंचायत का निरीक्षण किया गया. घर से हुए बेघर एवं मकई की फसल से निराश किसान मुआवजा का आस लगाये बैठे हंै. तूफान के चार दिन बीत जाने के बाद भी सर्वेक्षण कार्य पुरा नहीं हो सका है. बीडीओ शिवेश कुमार सिंह ने बताया कि सर्वेक्षण का कार्य अविलंब पूरा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें