फोटो – मधेपुरा 05कैप्शन – प्रदर्शन करते ग्रामीण. ग्रामीणों ने लगाया आरोप, जनवितरण प्रणाली विक्रेता के द्वारा किया जाता है गड़बड़ीसीओ ने कहा जांच कर विक्रेता विरुद्ध की जायेगी कार्रवाईप्रतिनिधि, घैलाढ़प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरदाहा पंचायत के वार्ड नंबर एक में डीलर की मनमानी व राशन केरोसिन नहीं देने को लेकर ग्रामीणों ने जन वितरण दुकान के राशन कार्ड लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. ग्रामीणों रमेश यादव, नवीन झा, खगेंद्र झा, रमेश यादव, नवीन झा, अशोक कुमार राम, छोटी राम, जर्नादन राम, शंकर राम, सिताराम राम, उपेंद्र यादव, नारायण कामत, वीरेंद्र कमत आदि ने बताया कि डीलर नागेश्वर चौधरी द्वारा पांच-छह दिन पूर्व ही राशन तेल का उठाव किया है, लेकिन आज कल करते करते समय देने के बाद भी केरोसिन नहीं बांटा गया है. लोगों का आरोप था कि डीलर द्वारा पौने तीन लीटर के बदले ढ़ाई लीटर ही केरोसिन दिया जाता है. उस केरोसिन को ग्रामीणों के द्वारा मापा जाता है तो दो लीटर ही होता है. ढ़ाई लीटर तेल का का दाम 20 रुपया की दर से 50 रुपया काटा जाता है, जबकि सरकारी रेट 17.71 रुपया ही है. लोगों ने बताया कि डीलर द्वारा मनमानी व धौंस जमा कर रुपये का वसूली करता है. इस बाबत सीओ नरोत्तम पांडेय ने बताया कि डीलर अगर केरोसिन व अनाज में गड़बड़ी कर रहा है तो जांच कर समुचित कार्रवाई की जायेगी.
राशन-केरोसिन को लेकर उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन.
फोटो – मधेपुरा 05कैप्शन – प्रदर्शन करते ग्रामीण. ग्रामीणों ने लगाया आरोप, जनवितरण प्रणाली विक्रेता के द्वारा किया जाता है गड़बड़ीसीओ ने कहा जांच कर विक्रेता विरुद्ध की जायेगी कार्रवाईप्रतिनिधि, घैलाढ़प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरदाहा पंचायत के वार्ड नंबर एक में डीलर की मनमानी व राशन केरोसिन नहीं देने को लेकर ग्रामीणों ने जन वितरण दुकान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement