मधेपुरा. सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदनपुर उत्तर में मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत प्रधानाध्यापिका माधुरी कुमारी ने पोशाक राशि का वितरण शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं सचिव के सामने किया. उन्होंने कहा कि सभी बच्चे इस राशि का उपयोग पोशाक खरीदने में करें.
साथ ही विद्यालय में पोशाक पहन कर आयें. मौके पर सत्यनारायण पासवान, समन्वयक अशोक कुमार, मनीष कुमार, ललिता कुमारी सहित अन्य छात्र छात्रा उपस्थित थे. वहीं उत्क्रमित विद्यालय तुलसीबाड़ी में मुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि का वितरण प्रधानाध्यापक कृष्ण यादव ने वितरण किया. प्रधानाध्यापक ने बताया कि जिन बच्चों की 75 प्रतिशत हाजिरी पूर्ण हुई है. उन्हें ही इस योजना का लाभ मिल रहा है. मौके पर संकुल समन्वयक सुनील कुमार, प्रमीला कुमारी, उर्मिला कुमारी, शिक्षा समिति सचिव एवं अध्यक्ष मौजूद थे.
साथ ही उत्क्रमित उच्च विद्यालय भर्राही बाजार में पोशाक योजना की राशि का वितरण प्रधानाध्यापिका मीणा कुमारी ने वर्ग एक से आठ तक के बच्चों के बीच वितरण किया. मौके पर प्रखंड समन्वयक शंकर कुमार, संकुल समन्वयक कैलाश पौद्धार, मुखिया रामचंद्र दास सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे. वहीं मध्य विद्यालय गौढेला के प्रधानाध्यापक नागेश्वर ठाकुर ने मुख्यमंत्री पोशाक राशि का वितरण शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं अभिभावकों की उपस्थिति में वितरण की गयी.