25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोशाक एवं छात्रवृति राशि को ले छात्रों ने किया सड़क जाम

घैलाढ़, मधेपुरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घैलाढ़ पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय इनरवा के प्रधानाध्यापक के मनमानी के विरोध में आक्रोशित छात्र एवं अभिभावकों ने मंगलवार को बांस बल्ले व टायर जला कर नारेबाजी एवं रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए घंटों जाम किया. छात्र एवं अभिभावकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि अभी तक […]

घैलाढ़, मधेपुरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घैलाढ़ पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय इनरवा के प्रधानाध्यापक के मनमानी के विरोध में आक्रोशित छात्र एवं अभिभावकों ने मंगलवार को बांस बल्ले व टायर जला कर नारेबाजी एवं रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए घंटों जाम किया. छात्र एवं अभिभावकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि अभी तक नहीं बांटी है.

इससे पूर्व भी 2013 का पोशाक एवं छात्रवृति राशि नहीं बांटी गयी है. लोगों का आरोप था कि प्रधानाध्यापक राशि को गबन करने में लगे हुए हैं. छात्रों ने बताया कि रोज विद्यालय आने के बाद भी हमलोगों का हाजरी 75 प्रतिशत बनाया गया है.

लेकिन जो विद्यार्थी कभी-कभी विद्यालय आते हैं उस छात्र का 75 प्रतिशत हाजरी बनाया गया है. पोशाक एवं छात्रवृति राशि के अनियमितता के विरोध में पूर्व में भी छात्रों ने विद्यालय में हंगामा किया था. सूचना पर थानाध्यक्ष पवन पासवान पहुंच कर छात्रों को समझा तथा प्रधानाध्यापक से बातचीत कर 27 जनवरी 2015 को राशि बांटने की तिथि निर्धारित किये थे. लेकिन 27 जनवरी को भी राशि नहीं बंटने से छात्रों ने उग्र प्रदर्शन व रोड जाम किया. छात्रों द्वारा विद्यालय के मैन गेट पर बांस लगा कर शिक्षकों को भी घंटों बाहर नहीं निकलने नहीं दिया. प्रधानाध्यापक हेम कुमार ने बताया कि विद्यालय में नामांकित 282 छात्रों में से 75 प्रतिशत हाजरी के तौर पर 57 छात्रों का ही उपस्थिति हुआ है. 57 छात्रों के बीच राशि बांट दी जायेगी. घंटों जाम रहने के बाद सूचना पाकर थानाध्यक्ष पवन पासवान ने छात्रों को समझा बूझा कर बीडीओ आशा कुमारी से मोबाइल पर छात्र एवं अभिभावकों से बातचीत करा कर काफी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें