7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख की अध्यक्षता में मुखिया एवं पंसस की बैठक आयोजित.

मधेपुरा.: प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में प्रमुख रश्मि देवी की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य के साथ विभिन्न योजनाओं से संबंधित विषय पर चर्चा किया गया. जिसमें मुख्य रूप से सरकार द्वारा चलाये जा जन्म प्रमाण पत्र समय पर निर्गत होना, कोशी पुनर्वास के द्वितीय किस्त शौचालय […]

मधेपुरा.: प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में प्रमुख रश्मि देवी की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य के साथ विभिन्न योजनाओं से संबंधित विषय पर चर्चा किया गया. जिसमें मुख्य रूप से सरकार द्वारा चलाये जा जन्म प्रमाण पत्र समय पर निर्गत होना, कोशी पुनर्वास के द्वितीय किस्त शौचालय की राशि एवं सोलर लाइट के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर लक्ष्य पुरा करने, इंदिरा आवास की द्वितीय किस्त आवेदन देने के एक सप्ताह के भीतर भुगतान करने, रजनी पंचायत मनरेगा योजना में हुई धांधली का जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर भेजना, हमारा गांव हमारी योजना कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वार्ड में सर्वे कर वार्ड सभा की बैठक आयोजित कर योजना निर्धारित करना आदि विषय पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर प्रमुख रश्मि देवी ने स्पष्ट रूप से कहा कि जो पदाधिकारी बैठक में अनुपस्थित है उनके विरूद्घ कार्रवाई की जायेगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर में शौचालय निर्माण एवं चाहर दिवारी की मरम्मती का प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजीव कुमार नें बताया कि एंबुलेंस सेवा के लिए 102 पर कॉल करे और नये नियम के तहत गर्भवती महिला, एक वर्ष से छोटा बच्चा एवं कालाजार रोगी को मुप्त से दिया जाएगा. मौके पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेशचंद्र मांझी, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग, प्रखंड साधन सेवी, सभी पंचायत के मुखिया एवं समिति सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें