मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों में शुक्रवार को स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी. इस दौरान पीएस कॉलेज परीक्षा केंद्र व कॉमर्स कॉलेज परीक्षा केंद्र पर नकल करने के आरोप में 16 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. इसमें परीक्षा की द्वितीय पाली में पीएस कॉलेज से छह व कॉमर्स कॉलेज से 10 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया.
इन सभी परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. इस बाबत पीएस कॉलेज के केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ केपी यादव व कॉमर्स कॉलेज के केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ हीराकांत मंडल ने कहा कि परीक्षा की द्वितीय पाली में विवि की विशेष टीम ने निरीक्षण किया. इसमें विवि के पदाधिकारी सहित अन्य शामिल थे.
विवि टीम द्वारा परीक्षा के अंतिम समय में की गयी जांच से परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गया था. वहीं टीपी कॉलेज के केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि परीक्षा की प्रथम पाली में 425 व द्वितीय पाली में 503 परीक्षार्थी उपस्थिति हुए. उन्होंने कहा कि दोनों पाली में अनुपस्थित छात्रों की संख्या शून्य रही. परीक्षा कदाचार मुक्त रहने के कारण कोई भी परीक्षार्थी नकल के आरोप में निष्कासित नहीं किये गये.