मधेपुरा : जन सरोकार की पत्रकारिता के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता के लिए समर्पित प्रभात खबर के भागलपुर संस्करण की नौवें स्थापना दिवस पखवारा में मुख्यालय स्थित जीवन सदन के सभागार में मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर सह सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार को दिन के 12 बजे किया जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन बीएनएमयू के कुलपति डॉ अवध किशोर राय करेंगे.
Advertisement
प्रभात खबर का नि:शुल्क जांच शिविर सह सम्मान समारोह आज
मधेपुरा : जन सरोकार की पत्रकारिता के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता के लिए समर्पित प्रभात खबर के भागलपुर संस्करण की नौवें स्थापना दिवस पखवारा में मुख्यालय स्थित जीवन सदन के सभागार में मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर सह सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार को दिन के 12 बजे किया जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन बीएनएमयू के कुलपति […]
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीएनएमयू के प्रतिकुलपति डॉ फारूक अली, विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ कपिलदेव प्रसाद यादव, आरडीडीइ तकीउद्दीन आलम, डीइओ उग्रेश प्रसाद मंडल सहित समाज के गणमान्य लोग शामिल होंगे. मौके पर मधेपुरा का मान व सम्मान बढ़ाने वाली बेटियों व प्रतिभाशाली छात्र व महिला खिलाड़ियों का सम्मान किया जायेगा. स्वास्थ्य शिविर में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श के अलावा जांच व दवा की भी व्यवस्था है.
वही बेहद आर्थिक रूप से विपन्न मरीजों का चयन कर डॉक्टरों का भविष्य में भी मुफ्त परामर्श व जांच की व्यवस्था हो यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है.
विश्वविद्यालय चिकित्सक शहर के जाने-माने गैस्ट्रो फिजीशियन डॉ असीम प्रकाश इस जांच शिविर के माध्यम से मरीजों को मुफ्त परामर्श देंगे. उनकी ओर से विशेष कूपन भी जारी किया जाएगा. ताकि शिविर के बाद भी मरीज चिकित्सकीय परामर्श के लिए उनसे संपर्क कर सके. ऐसा केवल चुनिंदा व जरूरतमंद मरीजों को प्रदान किया जाएगा.
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एल के लक्ष्मण, डॉक्टर यश शर्मा, सर्जन डॉ विमल कुमार इस शिविर में बच्चों का इलाज करेंगे व इसके अलावा वह हेल्दी लाइफस्टाइल का टिप्स भी देंगे. चर्चित दंत चिकित्सक डॉक्टर नीरव निशांत द्वारा व डॉक्टर अंजनी कुमार भी इस शिविर के माध्यम से लोगों को मुफ्त सेवा प्रदान किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement