मधेपुरा : जेएनयू में फीस बढ़ोतरी को लेकर लगातार आंदोलनरत छात्र छात्राओं पर नकाबपोशों द्वारा रविवार को किए गए जानलेवा हमला के विरोध में छात्र संगठन एआईएसएफ एवं एआईवाईएफ की जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित बीपी मंडल चौक पर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. इस दौरान छात्रों ने जम कर केंद्र सरकार एवं जेएनयू प्रशासन विरोधी नारे लगाए.
Advertisement
केंद्र सरकार उच्च शैक्षणिक संस्थानों को बनाना चाहती है पंगु : शंभू क्रांति
मधेपुरा : जेएनयू में फीस बढ़ोतरी को लेकर लगातार आंदोलनरत छात्र छात्राओं पर नकाबपोशों द्वारा रविवार को किए गए जानलेवा हमला के विरोध में छात्र संगठन एआईएसएफ एवं एआईवाईएफ की जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित बीपी मंडल चौक पर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. इस दौरान छात्रों ने […]
पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वाम छात्र संगठन एआईएसएफ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह विश्वविद्यालय प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि जेएनयू में अप्रत्याशित फीस बढ़ोतरी के विरोध में दो माह से आंदोलन कर रहे छात्र छात्राओं पर नकाबपोशों द्वारा रविवार को किए गए कायराना जानलेवा हमला छात्रहित एवं लोकतंत्र पर सवाल खड़े करते हैं.
इस घटना में शामिल दोषियों को चिह्नित कर उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए. जिससे दुबारा कोई शिक्षा के परिसर को बदनाम करने की कोशिश न करे. इस अवसर पर बोलते हुए यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह राज्य उपाध्यक्ष शंभू क्रांति ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार लगातार देश में भय एवं डर का माहौल बना रही है.
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने एवं रोजगार के क्षेत्र को व्यापक बनाने के बजाय छात्र-युवाओं की आवाज को दबाने की साजिश रची जा रही है. एआईवाईएफ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मुन्ना एवं जिला सचिव राजीव कुमार ने कहा कि विगत कुछ समय से लगातार शैक्षणिक संस्थानों पर हो रहे हमले केंद्र सरकार की नीति को दर्शाता है.
पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एआईएसएफ के राज्य परिषद सदस्य सह जिला संयुक्त सचिव सौरव कुमार ने कहा कि रविवार को जेएनयू में घटी घटना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली है. हमला करने वाले वो ही हो सकते हैं, जिनके पास शैक्षणिक समझ एवं संस्कार का अभाव है. इस अवसर पर छात्र युवा कार्यकर्ता पवन कुमार सुमन, बुटिश स्वर्णकार, संतोष राम, अमरेंद्र कुमार, गोलू राज, मिलन, संजय, अभिषेक आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement