चौसा : प्रखंड के 62 वां वर्षगांठ के मौके पर ब्लॉक परिसर में मंगलवार को सन्नाटा दिखा. जिला के प्रत्येक ब्लॉक परिसर में अपने प्रखंड के वर्षगांठ के मौके पर विशेष प्रकार का आयोजन प्रखंड के पदाधिकारी व वहां के जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जाता है, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि चौसा ब्लाॅक परिसर में मंगलवार को मनाये जाने वाले 62 वां वर्षगांठ के मौके पर वहां के पदाधिकारीगण चुप्पी साधे बैठे हैं.
Advertisement
चौसा प्रखंड की 62वीं वर्षगांठ के मौके पर ब्लॉक परिसर में छाया रहा सन्नाटा
चौसा : प्रखंड के 62 वां वर्षगांठ के मौके पर ब्लॉक परिसर में मंगलवार को सन्नाटा दिखा. जिला के प्रत्येक ब्लॉक परिसर में अपने प्रखंड के वर्षगांठ के मौके पर विशेष प्रकार का आयोजन प्रखंड के पदाधिकारी व वहां के जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जाता है, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि चौसा ब्लाॅक […]
शिक्षा समिति के प्रखंड अध्यक्ष व लोकतांत्रिक जनता दल के प्रखंड युवा अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि ब्लॉक परिसर के जमीन दाता डा खोखन थे, जबकि आलमनगर विधानसभा के प्रथम विधायक तनुकलाल यादव थे. जिन्होंने अपने मेहनत और पहल से प्रखंड का दर्जा दिलाएं, न ही तो आज तक उनके प्रतिमा को स्थापित की गयी और न ही तो वर्षगांठ के मौके पर उनको याद की जाती है. यह उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली बात है.
चौसा ब्लॉक के उप प्रमुख शशिकुमार दास ने कहा कि प्रखंड के 62 वां वर्षगांठ को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा हमें किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गयी है. अगर जानकारी दी गयी होती तो वर्षगांठ का कार्यक्रम ब्लॉक परिसर के प्रांगण में हर्षोल्लास से मनायी जाती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement