9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ प्रभावित इलाके में गुम नहीं हो बिजली:डीएम

कुमारखंड : प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन कुमार सिन्हा के पत्नी के मोबाइल पर जान से मारने समेत महिला द्वारा मारपीट करवाकर मुकदमा में फंसा देने की धमकी मिली है. इससे बीडीओ व उनकी पत्नी भयभीत है. बीडीओ ने डीएम व एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार बिशनपुर सुंदर पंचायत […]

कुमारखंड : प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन कुमार सिन्हा के पत्नी के मोबाइल पर जान से मारने समेत महिला द्वारा मारपीट करवाकर मुकदमा में फंसा देने की धमकी मिली है. इससे बीडीओ व उनकी पत्नी भयभीत है. बीडीओ ने डीएम व एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगायी है.

जानकारी के अनुसार बिशनपुर सुंदर पंचायत के पंसस पार्वती देवी के पति पूर्व मुखिया प्रदीप यादव ने बीडीओ के पत्नी के मोबाइल नंबर 6203463701 पर सोमवार की रात फोन कर कहा कि बीडीओ के साथ किसी भी समय कोई घटना घट सकती है. इसलिए ट्रांसफर कराकर चले जाने को कहो.
अगर नहीं जायेगा तो महिलाओं को भेजवाकर बीडीओ को चेंबर में पिटवायेंगे तथा केस में फंसा देने की धमकी के साथ-साथ गलियों का प्रयोग करते हुए चरित्रहीनता की भी बात कहा. इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि मोबाइल पर पत्नी को धमकी दिए जाने से में मानसिक रूप से परेशान हूं और पत्नी डरी हुई है. इसे लेकर बीडीओ ने कुमारखंड थाने में आवेदन देकर पूर्व मुखिया के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है. एसडीओ, डीएम व एसपी को सुरक्षा की गुहार लगाया है.
बैंक के मैनेजर को मिली जान से मार देने की धमकी, प्राथमिकी दर्ज : कुमारखंड. थाना क्षेत्र के बिशनपुर बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक को फोन पर हत्या कर देने की धमकी मिली है. इसे लेकर प्रबंधक ने थने में मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार पंचायत स्थित एचडीएफसी बैंक टिकुलिया के शाखा प्रबंधक मणि कुमार वर्मा को मंगलवार की रातमोबाइल नंबर 8294984545 से जान से मार देने के साथ-साथ गालियां दी.
धमकी व गाली के कारण मोबाइल बंद करने पर दुबारा कॉल किया और जान से मारने की धमकी देते हुये अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इस कारण प्रबंधक ने रात में मोबाइल बंद कर लिया. बुधवार को बैंक पहुंचने पर घटना के संबंध में खजांची मो मेराज को बताया तथा नंबर दे दिया.
खजांची जब नंबर पर फोन लगाया तो उन्हें भी रात वाली बात दुहरा दिया. इससे भयभीत प्रबंधक ने पूर्व मुखिया अनमोल यादव को फोन पर सुचना देकर बुलाया और घटना के संबंध में बताया. मुखिया जब अपने मोबाइल से बात किया तो उन्हें भी प्रबंधक के हत्या की बात बताया. मामले को लेकर प्रबंधक मुखिया के साथ थाना पहुंचकर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel