कुमारखंड : मतदाता शिक्षा और निर्वाचक जागरूकता अभियान के तहत जीविका के तत्वावधान में मतदाता जागरूगता रथ निकाला गया. मतदाता शिक्षा और निर्वाचक जागरूकता अभियान की शुरूआत करते हुए जीविका कुमारखंड के प्रबंधक नीरज कुमार ने ने गुरुवार को जागरूकता-रथ के साथ-साथ किरण संकुल संघ के साथ-साथ रहटा,रामनगर महेश, मंगरवारा पंचायत के जीविका दीदियों के सहयोग से विभिन्न पंचायतों मतदाताओं को मताधिकार के संबंध में जागरूक किया. इस अवसर पर मतदाताओं को उनके अधिकार और कर्तव्यों की जानकारी दी तथा शपथ दिलाया गया.
इस अवसर पर एसी अमित कुमार, दिवाक र झा, सीसी कुमारी अनामिका, तौसिफ आलम, रंजीता कुमारी के आलावा जीविका दीदी ललिता देवी, शहाणा खातून, मंजू देवी, गुड्डी देवी, प्रकाश कुमार, मो परवेज, दिनेश प्रसाद, अमित कुमार, कर्मदेव कुमार आदि ने मतदाताओं को जागरूक किया.