मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा में नशे कि हालत में कॉलेजकर्मी और उसके साथी ने घर में घुस कर छेड़खानी का प्रयास किया. जिसके बाद छात्रा के शोर मचाने पर पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गये. लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया. फिर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़कर थाने ले गयी. जबकि, दूसरा आरोपी फरार होने में सफल रहा.
इस संबंध में छात्रा की ओर से छेड़खानी के आरोप में टीपी कॉलेज के आदेश पाल मंगल राम के खिलाफ मुरलीगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है. मुरलीगंज थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा मुरलीगंज वार्ड नंबर 12 में पिछले 2 महीने से अपने मौसी के यहां रह रही थी. अचानक 30 दिसंबर की शाम 5:00 बजे मंगल राम एवं एक अन्य व्यक्ति घर में घुसकर छात्रा के साथ छेड़खानी का प्रयास किया. आरोपी ने अपना नाम मंगल राम पिता धोलट राम बताया. वह टीपी कॉलेज मधेपुरा में आदेशपाल के पद पर अनुकंपा के आधार पर नियुक्त है. छात्रा के छेड़खानी के आवेदन के आरोप में उसे गिरफ्तार कर भेज दिया गया. गिरफ्तारी के वक्त आदेशपाल नशे की हालत में था.