मधेपुरा : अनुसूचित जाति जनजाति थाना में दर्ज मामले के वारंटी मनीष चंद कुमार को गिरफ्तार करने गये पुसअनि अब्दुल उर्फ अंसारी के साथ मनीष चंद कुमार व उनके परिजनों ने मारपीट की. जिसमें, अब्दुल रऊफ अंसारी जख्मी भी हो गये. इसके बाद इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के बाद उन्होंने मारपीट को लेकर सदर थाना में आवेदन भी दिया है.
सदर थानाध्यक्ष को दिये गये आवेदन में पुसअनि ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम उन्हें सूचना मिली की अनुसूचित जाति जनजाति थाना कांड संख्या 28/18 न्यायालय से निर्गत जीआर नंबर 162/18 वारंटी मनीष चंद कुमार अपनी आवास शास्त्री नगर वार्ड नंबर 19 गिरजा कपिल देव कॉलेज के बगल में मौजूद है. इस सूचना पर उन्होंने कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को सूचित करते हुए सदर थाना के पुसअनि सत्येंद्र सिंह व सशस्त्र बल के साथ वारंटी के घर पर गिरफ्तार करने पहुंचे. उन्होंने थाने की पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल के साथ वारंटी के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की. जिसमें, वारंटी मनीष चंद कुमार घर में मौजूद पाया गया.
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने वारंटी मनीष चंद कुमार को गिरफ्तार करने लगे तो उसी समय उनके सहयोगी गौरव कुमार, निशा रानी, मानसी कुमारी, मनीष कुमार, यशवंत कुमार, राजीव कुमार सभी मिल कर उनके साथ धक्का-मुक्की व गाली गलौज करने लगे. इसके बाद जब उनके साथ आये पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल वारंटी को गिरफ्तार करने लगे, तभी सभी ने मिल कर अब्दुल उर्फ अंसारी को जान से मारने की नियत से लाठी डंडे से मारपीट करते हुए निशा रानी व गौरव कुमार उनका गला पकड़ कर दबाने लगे. इससे उनकी स्थिति गंभीर होने लगी, जिसे देख कर उनके साथ आये पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल उन्हें बचाने लगे. इसी बीच वारंटी मनीष चंद कुमार को उनके सहयोगी होने मिल कर हंगामा करते हुए जबरदस्ती छुड़ा कर भगा दिया.
जिसके बाद घटना की सूचना तुरंत सदर थानाध्यक्ष को दी. इसके बाद थानाध्यक्ष ने सशस्त्र बल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इस क्रम में गौरव कुमार भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस बल ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद गिरजा कपिल देव महाविद्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को देख कर मारपीट करने वाले सभी लोगों की पहचान कर उन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.