एक लाख एक सौ 11 मतदाता डालेंगे वोट चौसा . प्रखंड क्षेत्र के 117 मतदान केंद्रों पर छह नवंबर को मतदान होगा. प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीडीओ सह सहायक निर्वाचित पदाधिकारी सरीन आजाद ने बताया कि 117 मतदान केंद्रों पर एक लाख एक सौ 11 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 53 हजार 01 सौ 73 पुरुष और 46 हजार 09 सौ 53 महिला मतदाता हैं. सुरक्षा को लेकर 44 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, जिसे 12 सेक्टर में विभाजित किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अंचल अधिकारी उदयकांत मिश्रा और थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान के नेतृत्व में एसएसबी और बीएसएफ के अधिकारी और जवान के द्वारा फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से शांतिपूर्ण और भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की. इस बाबत अंचल अधिकारी उदयकांत मिश्रा ने बताया कि विभिन्न चेक पोस्टों पर दंडाधिकारी के साथ पारा मिलिट्री फोर्स के द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही है जगह-जगह पर छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

